15 दिसंबर 2013

५. अभिनंदन नववर्ष

अभिनन्दन नववर्ष तुम्हारे
नूतन सूर्योदय का।

जो बीत चुका पीछे छूटा
अब आगे संभल संभल चलना है
पा न सके जो गत वर्षों में
उसकी खातिर श्रम करना है

आओ मिल अभिवादन कर लें
नव अरुणोदय का 

समय बहुत तेजी से आगे
कदम धर रहा
जनसेवा का भाव
नित्य प्रति
मूल्य खो रहा

त्यागें सब संशय और सोचें
सच्चे ज्ञानोदय का

प्रकृति ने अँगड़ाई ली है
मौसम रंग नये भर लाया
धुंध छँटेगी तब निखरेगी
कुदरत की अलसायी काया

आओ मार्ग प्रशस्त करें हम
नव भाग्योदय का।

-सुरेन्द्रपाल वैद्य
मंडी (हि.प्र.)

7 टिप्‍पणियां:

  1. प्रकृति ने अँगड़ाई ली है
    मौसम रंग नये भर लाया
    धुंध छँटेगी तब निखरेगी
    कुदरत की अलसायी काया

    आओ मार्ग प्रशस्त करें हम
    नव भाग्योदय का।
    बहुत सुंदर और सार्थक भावपूर्ण टिप्पणी के लिए सुरेन्द्र पाल जी आपको हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. समय बहुत तेजी से आगे
    कदम धर रहा
    जनसेवा का भाव
    नित्य प्रति
    मूल्य खो रहा

    त्यागें सब संशय और सोचें
    सच्चे ज्ञानोदय का

    मूल्‍य आधारित नवगीत पर बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुरेन्द्रपालजी की किसी रचना से पहली बार गुजरने का सौभाग्य मिल रहा है.
    आपके गीतों में यथार्थ चिंतन इतना सान्द्र है कि अपने कथ्य के लिए नवगीत की पंक्तियाँ बिम्बों की सहायता नहीं लेती बल्कि हाँ-ना करते हुए सीधा संवाद बनाती है.
    अच्छा लगा.
    लेकिन यह भी सही है कि मात्रिकता और अन्यान्य शिल्प के स्तर पर उतना उत्साहित नहीं हुआ जा सकता है.
    लेकिन मान्य सीमाओं का कितना अतिक्रमण हुआ है, इस पर सोचना कवि का भी दायित्व है.
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. जो बीत चुका पीछे छूटा
    अब आगे संभल संभल चलना है
    पा न सके जो गत वर्षों में
    उसकी खातिर श्रम करना है...आशा जगाती हुई पंक्तियाँ...बधाई.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।