7 नवंबर 2010

११. मन रे, तू खुलकर सच बोल

इस झूठी
नीरस दुनिया में
कुछ सच का रस घोल
मन रे
तू खुलकर सच बोल

तू हारा
मानव हारा है
तू जीता तो यह जीता है
तेरे दम से
जीवन का हर
विष अमृत करके पीता है
तू चाहे
इतिहास बदल दे
तू चाहे भूगोल

मन में हो
यदि महक सत्य की
तन भी खिला-खिला रहता है
जीवन के
हर रंग-ढंग में
खुलकर घुला-मिला रहता है
ऐसी मीठी
महक दसों दिसि
के समीर में घोल
--
डॉ. त्रिमोहन तरल

4 टिप्‍पणियां:

  1. विषय पर केन्द्रित उत्तम नवगीत. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. इस झूठी
    नीरस दुनिया में
    कुछ सच का रस घोल
    मन रे
    तू खुलकर सच बोल
    waah!
    atyant sundar!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. मन में हो
    यदि महक सत्य की
    तन भी खिला-खिला रहता है
    जीवन के
    हर रंग-ढंग में
    खुलकर घुला-मिला रहता है
    ऐसी मीठी
    महक दसों दिसि
    के समीर में घोल
    --
    ati sunder
    badhai
    rachana

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।