23 जून 2010

कार्यशाला : ९ : अंतिम तिथि ३० जून

कार्यशाला- 9 में विषय की घोषणा और अंतिम तिथि के बीच समय कम रहने के कारण बहुत कम रचनाएँ प्राप्त हुई हैं। जो रचनाएँ मिली हैं उनमें भी समय की कमी दिखाई देती है। इसको देखते हुए हम रचनाएँ भेजने की अंतिम तिथि 30 जून 2010 तक बढ़ा रहे हैं। जो रचनाकार अपनी रचनाओं में बदलाव लाना चाहते हैं वे सुधारकर फिर से भेज सकते हैं। रचनाओं का स्वर सकारात्मक हो इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिये। नवगीत में मुखड़ा और अंतरा स्पष्ट हो वही भी आवश्यक है। अंतरे 4-6 पंक्तियों से अधिक लंबे न हों और तीन से अधिक अंतरे नवगीत में न हों इसका भी ध्यान रखें। कार्यशाला की सफलता के लिये ढेर सी शुभकामनाओँ के साथ

-पूर्णिमा वर्मन

1 टिप्पणी:

  1. अच्छी जानकारी...आभार.


    ***************************
    'पाखी की दुनिया' में इस बार 'कीचड़ फेंकने वाले ज्वालामुखी' !

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।