30 सितंबर 2011

४. गंध उलीचें

चढ़ीं मुँडेरे पीली धूप

आँगन आँगन मौसम साथी
बाँच रहा है कोई पाती
बाग बाग अब
गंध उलीचे
सूरज बैठा लेकर सूप

सुधियाँ झाँकें मन गलियारे
मिटने आतुर बंधन सारे
ओस पाँख पर
मोती सींचे
मनभावन सा धरती रूप

पंछी चहके सोना किरने
भरें कुलाँचे हिरनी हिरने
साधक बरगद
आँखें मीचे
ऋतु है रानी मौसम भूप

-अशोक गीते
(खण्डवा)

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर नवगीत है अशोक जी का, उन्हें बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. अशोक जी!
    भावपूर्ण अच्छे नवगीत हेतु बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. शिल्प की दृष्टि से सुन्दर नवगीत है।

    डा० व्योम

    जवाब देंहटाएं
  4. पंछी चहके सोना किरने
    भरें कुलाँचे हिरनी हिरने
    साधक बरगद
    आँखें मीचे
    ऋतु है रानी मौसम भूप
    सुन्दर नवगीत बधाई
    rachana

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।