5 जून 2009

४- फूल सेमल के

लो आई गर्मियाँ
बिछ गये हैं फूल,
सेमल के
लो आई गर्मियाँ।

सुर्ख, कोमल, लाल पखुरियाँ
लिए रहती,
अनेकों तान छत वाली
बहुत ऊँची,
गगन छूती
डालियाँ
खिल उठी हैं
हो के मतवाली।

छा गई मैदान पर,
रक्तिम छटाएँ
चलो नंगे पाँव तो,
वे गुदगुदाएँ

खदबदाती सी खड़ी
वे पीर लगती है,
खुशी के पल भरा पूरा
नीड़ लगती हैं।
ग्रीष्म भर उड़ती रहेगीं रेशे ..रेशे
जो कभी विचलित,
कभी प्रतिकूल लगती है।

बिछ गयें हैं शूल,
तन...मन के
लो आई गर्मियाँ।
बिछ गये हैं फूल,
सेमल के
लो आई गर्मियाँ।

--कमलेश कुमार दीवान

नोटः यह गीत ग्रीष्म ऋतु मे सेमल के पेड़ के फूलने फलने और बीजों को लेकर उड़ते सफेद कोमल रेशों के द्श्य परिस्थितियों पर लिखा गया है ।

16 टिप्‍पणियां:

  1. एक ही लंबे अंतरे में विभिन्न छंदों को सुंदरता से समा लेने वाला यह नवगीत मुझे पसंद आया। प्रकृति का सूक्ष्म निरीक्षण तो यह करता ही है अपनी लय में भी बाँधे रहता है।
    छा गई मैदान पर,
    रक्तिम छटाएँ
    चलो नंगे पाँव तो,
    वे गुदगुदाएँ
    सेमल के फूलों ने मन मोह लिया।
    -पूर्णिमा वर्मन

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर। बेहद मनोरम और संवेदनशील प्रकृति चित्रण
    खदबदाती सी खड़ी
    वे पीर लगती है,
    खुशी के पल भरा पूरा
    नीड़ लगती हैं।
    ग्रीष्म भर उड़ती रहेगीं रेशे ..रेशे
    जो कभी विचलित,
    कभी प्रतिकूल लगती है।

    ये पंक्तियाँ बहुत सुंदर लगीं।

    जवाब देंहटाएं
  3. रेशे -रेशे सेमल का उड़ना,और इस के साथ ही इसे विचलित,प्रतिकूल मन की अवस्था से जोड़ना एक बहुत ही संवेदनशील चित्रण है। ग्रीष्म ऋतु का एक कोमल रूप। नवगीतकार को बधाई ।

    शशि पाधा

    जवाब देंहटाएं
  4. "फूल सेमल के" के माध्यम से गर्मी के आने का चित्रण बहुत सजीव है। पूरा नवगीत एक अच्छा नवगीत है। विशेषकर ये पंक्तियाँ--

    ""खदबदाती सी खड़ी
    वे पीर लगती है,
    खुशी के पल भरा पूरा
    नीड़ लगती हैं।
    ग्रीष्म भर उड़ती रहेगीं रेशे ..रेशे
    जो कभी विचलित,
    कभी प्रतिकूल लगती है।""
    और इसमें भी-
    " ग्रीष्म भर उड़ती रहेगीं रेशे ..रेशे"
    पंक्ति का क्या कहना.... पूरे नवगीत का प्राण है..... सेमल के रेशों को गर्मियों में जिसने उड़ते देखा होगा, उसके सामने ये पंक्तियाँ पढ़ते ही एक दृश्य उभर कर आ जाएगा.....।
    बहुत सुन्दर नवगीत के लिए नवगीतकार को वधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. यह नवगीत बहुत सुन्दर है। नवगीत का प्रारम्भ बहुत ही अच्छा है...." बिछ गये हैं फूल,
    सेमल के"" गर्मियों में सफेद छतरियाँ लेकर उड़ती सेमल की रेशेदार परियाँ ........ कितनी लुभावनी और मनभावनी होती हैं इसे वही महसूस कर सकता है जिसने ये मंजर अपनी आँखों से देखा हो.....
    ""लो आई गर्मियाँ
    बिछ गये हैं फूल,
    सेमल के
    लो आई गर्मियाँ।""
    पूरे नवगीत का निर्वाह भी ठीक तरह से किया गया है।

    जवाब देंहटाएं
  6. छा गई मैदान पर,
    रक्तिम छटाएँ
    चलो नंगे पाँव तो,
    वे गुदगुदाएँ

    रक्तिम छटाएँ, नंगे पाँव को गुदगुदाएँ..बहुत खूब लगा...
    बिछ गए हैं सेमल के फूल...

    बढ़िया नवगीत के लिए बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  7. अद्‍भुत गीत...गीतकार की सोच, और उन सोचों को शब्दों और छंदों में ढ़ाल लेने की अतुलनीय क्षमता पर हैरानी होती है।
    "खदबदाती सी खड़ी
    वे पीर लगती है"
    अहा...बहुत सुंदर !

    जवाब देंहटाएं
  8. शानदार!!!!
    छा गई मैदान पर,
    रक्तिम छटाएँ
    चलो नंगे पाँव तो,
    वे गुदगुदाएँ
    क्या बात है!!!
    सब कुछ अच्छा. नगीतकार को बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्‍दर गीत है। सेमल नाम ही इतना कोमल है और गीत उससे भी कोमल।


    पूर्णिमाजी का आभार कि नवगीत पाठशाला शुरू करके गीत परम्‍परा को जीवित किया है।

    जवाब देंहटाएं
  10. लो आई गर्मियाँ
    बिछ गये हैं फूल
    सेमल के

    अति सुन्दर नवगीत, पूरी लय बद्धता व बिम्ब-प्रतिबिम्ब के साथ लिखा गया। बहुत पसन्द आया\
    गीतकार को बधाई हो।

    जवाब देंहटाएं
  11. कथ्य की दृष्टि से इस गीत ने सबको पीछे छोड़ दिया है। किन्तु मुखड़ा के साथ न्याय नहीं किया गया है । " लो आई गर्मियाँ " के स्थान पर " लो आ गए दिन पुनः ग्रीषम के " जैसा कुछ करके बहुत सुन्दर नवगीत बनाया जा सकता है। इसी प्रकार एक जगह और कुछ रुकावट लगती है
    सुर्ख, कोमल, लाल पखुरियाँ
    लिए रहती,
    अनेकों तान छत वाली
    बहुत ऊँची,
    गगन छूती
    डालियाँ
    खिल उठी हैं
    हो के मतवाली।
    यहाँ पंखुरियाँ करें और अनेकों हटा दें और फिर पढकर देखें तो शायद बहुत अच्छा लगेगा।

    जवाब देंहटाएं
  12. गुजराती कविता की पँक्तियाँ याद आ गईँ -
    "सेमळ ना झाड हेठे,
    सबकारे चालती,
    दीठी, साँथाल नी नारी..."
    अर्थात्`
    सेमल के वृक्ष तले,
    चाबुक सी घार लिये
    चलती,
    देखी,(वो)
    साँथाल नारी "

    ग्रीष्म मेँ सेमल के रेशोँ का उडना,
    ये सजीव किया आपने इस नवगीत मेँ,
    बहुत अच्छा लगा ...
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  13. पूरे गीत मे एक सकारात्मक पहल है गर्मी के दिनों की.
    अच्छी यादों का स्मरण है और अमर कर दिया है रचनाकार ने सेमल के फूलो को.

    विखेर दी है खुशबू जन जन के मन में.

    जवाब देंहटाएं
  14. नवगीत नवीनता लिए हुए है...कोमल भावों का चित्रण सेमल के रेशों से करके रचनाकार ने जो शब्द चित्र खड़ा किया है वह सराहनीय है ...रचनाकार को बधाई...

    -- डा.रमा द्विवेदी

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।