28 मई 2010

३० : कर पाएँगे नहीं नाज़ : रावेंद्रकुमार रवि

जिसके कारण ख़त्म हो गए
ख़ुशियों के सब राज़!
कभी नहीं कर पाएँगे हम
इस हरक़त पर नाज़!

पैरों में पैंजनियाँ बाँधे,
सिर पर ओढ़े लाल चुनरिया!
ठुमक-ठुमककर, किलक-किलककर,
नाच रही थी नन्ही बिटिया!

सुध-बुध खोकर मम्मी-पापा,
उसे देखकर रीझ रहे थे!
सोच विदाई की बातों को,
मन ही मन में भीज रहे थे!

तभी वहाँ पर आई धम से
बारूदी आवाज़!
सिसक-सिसककर क्षण-भर में ही
बंद हुए सब साज़!
कभी नहीं कर पाएँगे ... ... .

थकी हुई थी, वह सोई थी,
मीठे सपनों में खोई थी!
दोनों ख़ुश हो बतियाते थे,
हनीमून को वे जाते थे!

मम्मी क्या लेकर आएँगी,
ख़ुश हो सोच रहे बच्चे सब!
जाग रही बहना आशा में,
भइया-भाभी पहुँचेंगे अब!

ताजमहल हो गई अचानक
ट्रेन, दफ़न मुमताज़!
तड़प-तड़पकर पल-भर में ही
बिखरे सब अंदाज़!
कभी नहीं कर पाएँगे ... ... .
--
रावेंद्रकुमार रवि

6 टिप्‍पणियां:

  1. मार्मिक अभिव्यक्ति......न जाने कितने सपने असमय टूट गये...मानवता को शर्मसार करने वाल वे दृश्य आज भी कचोटते है.....सपनों का टूटना...और एक परिवार का बिखरना.........सार्थक व सशक्त अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुध-बुध खोकर मम्मी-पापा,
    उसे देखकर रीझ रहे थे!
    सोच विदाई की बातों को,
    मन ही मन में भीज रहे थे!

    ये पंक्तियाँ संवेदित कर गयीं।

    घर की रौनक जो थी अबतक घर बसाने को चली
    जाते जाते उसके सर को चूमना अच्छा लगा

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छी लगी आप की यह कविता

    जवाब देंहटाएं
  4. I like this Poem very much. It is very touchable to my deep heart.

    Braj Kishor Mishra
    Librarian

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।