20 जनवरी 2011

१. सड़क पर जिंदगी

अँधेरों में भी
चलती है, उजालों में मचलती है
सड़क पर जि़ंदगी फिर क्यों
हवाओं में उछलती है

कभी गुमनाम
होती है कभी हमनाम होती है
कभी इंसान की खातिर
महज बदनाम होती है
उठाकर चार
कांधों पर तेरी मैयत निकलती है

सड़क पर आदमी
कुछ तो, सड़क पर बेबसी कुछ तो
निवालों की जगह मिट्टी,
सड़क पर बेरूखी कुछ तो
कई तस्वीर हैं
इसकी जो गिरती है, संभलती है।

समंदर की
निगाहों में, महज पानी समाया था
मगर सूखी नदी को तो
वो सूखा ठूंट भाया था
उदासी के
घरौंदों में तो बस आशi ही पलती है

-महेश सोनी, भोपाल

8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सार्थक नवगीत ...जैसे सड़क का दृश्य ही सामने आ गया हो

    जवाब देंहटाएं
  2. गहन चिंतन से पूर्ण सुन्दर अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं
  3. समंदर की
    निगाहों में, महज पानी समाया था
    मगर सूखी नदी को तो
    वो सूखा ठूंट भाया था
    उदासी के
    घरौंदों में तो बस आशा ही पलती है



    आहा...

    सुंदर रचना के लियें महेश जी आपका

    आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर रचना प्रभुदयाल श्रीवास्तव‌

    जवाब देंहटाएं
  5. अँधेरों में भी चलती है, उजालों में मचलती है
    सड़क पर जिंदगी फिर क्यों हवाओं में उछलती है...........

    बहुत खूब महेश जी, बधाई|

    जवाब देंहटाएं
  6. कभी गुमनाम
    होती है कभी हमनाम होती है
    कभी इंसान की खातिर
    महज बदनाम होती है
    उठाकर चार
    कांधों पर तेरी मैयत निकलती है

    सारगर्भित गीति रचना. बधाई सार्थक श्री गणेश हेतु.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।