आँगन-आँगन दीप धरें
यह अंधकार बुहरें
होता ही आया तम से रण
पर तम से तो हारी न किरण
जय करें वरण ये अथक चरण
भू-नभ को नाप धरें
लोक-हृदय आलोक-लोक हो
शोक-ग्रसित भव विगत-शोक हो
तमस-पटल के पार नोक हो
यों शर-संधान करें
डूबे कलरव में नीरवता
भर दे कोमलता लता-लता
पत्ता-पत्ता हर्ष का पता
दे, ज्योतित सुमन झरें
- डॉ. राजेन्द्र गौतम
(नई दिल्ली)
यह अंधकार बुहरें
होता ही आया तम से रण
पर तम से तो हारी न किरण
जय करें वरण ये अथक चरण
भू-नभ को नाप धरें
लोक-हृदय आलोक-लोक हो
शोक-ग्रसित भव विगत-शोक हो
तमस-पटल के पार नोक हो
यों शर-संधान करें
डूबे कलरव में नीरवता
भर दे कोमलता लता-लता
पत्ता-पत्ता हर्ष का पता
दे, ज्योतित सुमन झरें
- डॉ. राजेन्द्र गौतम
(नई दिल्ली)
लोक-हृदय आलोक-लोक हो
जवाब देंहटाएंशोक-ग्रसित भव विगत-शोक हो
तमस-पटल के पार नोक हो
यों शर-संधान करें
बहुत खूब.
वाह! सुन्दर नवगीत...
जवाब देंहटाएंविजयादशमी की सादर बधाईयाँ...
बहुत सुंदर नवगीत, राजेन्द्र जी को बधाई
जवाब देंहटाएं