12 दिसंबर 2011

१३. नए साल की तस्वीर

नए साल की
उफ! कितनी
तस्वीर घिनौनी है।
फिर
अफवाहों से ही
अपनी आँख मिचैनी है।

वही सभी
शतरंज खिलाड़ी
वही पियादे हैं,
यहाँ हलफनामों में भी
सब झूठे वादे हैं,
अपनी मूरत से
मुखिया की
मूरत बौनी है।

आँगन में
बँटकर तुलसी का
बिरवा मुरझाया,
मझली भाभी का
दरपन सा
चेहरा धुँधलाया,
मछली सी
आँखों में
टूटी एक बरौनी है।

गेहूँ की
बाली पर बैठा
सुआ अकेला है,
कहासुनी की
मुद्राएँ हैं
दिन सौतेला है,
दिन भर बजती
दरवाजे की
साँकल मौनी है।

-जयकृष्ण राय तुषार
इलाहाबाद से

7 टिप्‍पणियां:

  1. भाई जयकृष्ण राय तुषार की इस रचना में नवगीत की दोनों खूबियाँ हैं यानी कथ्य की ताज़गी और कहन का पैनापन| मेरा हार्दिक साधुवाद तुषार भाई को इस श्रेष्ठ नवगीत के लिए! ये पंक्तियाँ मुझे विशेष रुचीं -

    आँगन में
    बँटकर तुलसी का
    बिरवा मुरझाया,
    मझली भाभी का
    दरपन सा
    चेहरा धुँधलाया,
    मछली सी
    आँखों में
    टूटी एक बरौनी है

    जवाब देंहटाएं
  2. Bahut Khub..sach mein kuch aisi hi tasveer hai.
    mere blog par aapka swagat hai.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर नवगीत है जयकृष्न राय जी का, उन्हें बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर नवगीत के लिए वधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. वही सभी
    शतरंज खिलाड़ी
    वही पियादे हैं,
    यहाँ हलफनामों में भी
    सब झूठे वादे हैं,
    अपनी मूरत से
    मुखिया की
    मूरत बौनी है। bahut accha Prabhudayal

    जवाब देंहटाएं
  6. गेहूँ की
    बाली पर बैठा
    सुआ अकेला है,
    कहासुनी की
    मुद्राएँ हैं
    दिन सौतेला है,
    दिन भर बजती
    दरवाजे की
    साँकल मौनी है।
    सुंदर नवगीत
    वधाई
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  7. उत्तम द्विवेदी18 दिसंबर 2011 को 3:53 pm बजे

    सुन्दर नवगीत के लिए बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।