19 दिसंबर 2011

१९. नए बरस की सोन घड़ी

आन खड़ी द्वारे पर मेरे
नए बरस की सोन घड़ी

बीते कल को गले लगाया
सुबह सवेरे विदा किया
प्रेम नेह से भरी पोटली
डलिया में आभार दिया
जाने कितनी दूर डगर है
अखियाँ – बाणी भरी –भरी

नियम जगत का रीत यही
पुरखों ने यही बात कही
समय बटोही रुका न रोके
पलछिन धारा नित्य बही

आगत के स्वागत में नभ से
स्वर्ण किरण की लगी झड़ी

पाहुन को बाहों में भर कर
आदर और सत्कार किया
रोली-चन्दन भाल सजाकर
गुड मिश्री का थाल दिया

विश्वासों की मौली बाँधी
आशाओं की पुष्पलड़ी

देहरी लाँघ के आई घर में
नए बरस की पुण्य घड़ी

शशि पाधा
यू.एस.ए से

8 टिप्‍पणियां:

  1. इस खूबसूरत नवगीत के लिए शशिपाधा जी को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. शशि पाधा जी, बहुत खूब.
    पाहुने के स्वागत में आप खड़ीं !

    Sharda Monga.

    जवाब देंहटाएं
  3. विमल कुमार हेडा20 दिसंबर 2011 को 10:48 am बजे

    नियम जगत का रीत यही
    पुरखों ने यही बात कही
    समय बटोही रुका न रोके
    पलछिन धारा नित्य बही
    बहुत सुन्दर अच्छे नवगीत के लिए शशि जी को बहुत बहुत बधाई
    धन्यवाद
    विमल कुमार हेडा

    जवाब देंहटाएं
  4. शशिपाधा जी
    रोली-चन्दन भाल सजाकर
    गुड मिश्री का थाल दिया
    बहुत खूब.
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  5. शशि पाधा जी का कई परिचित पारिवारिक सन्दर्भों से रू-ब-रू करता यह गीत -कहन एकदम ठेठ लोकगीत शैली की| मेरा हार्दिक अभिनन्दन!

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रेम-पगा नवगीत
    मन को बहुत भाया दी ...

    बधाई ..

    जवाब देंहटाएं
  7. आदरणीय धर्मेन्द्र जी, शारदा जी, विमल जी ,रचना जी, प्रभुदयाल जी, गीता जी एवं कुमार रविन्द्र जी , आप सब ने मेरे नवगीत को पढ़ा एवं सराहा , आप सब का हार्दिक धन्यवाद तथा नवगीत की पाठशाला का आभार |

    शशि पाधा

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।