15 जून 2012

१५. ग्रीष्म आया

 वृक्ष अपने पत्र तज कर
 रूठ कर बैठे हों हट कर
 लीन हों अपनी लगन में
 जैसे सजनी
 पी की धुन में
 तुम कहो तो कौन आया?

 सड़क पर रंगों का मेला
 चुस्कियों
 कुलफी का रेला
 हैं बहारें शर्बतों की
 कर दे शीतल
 मन व काया
 तुम कहो तो कौन आया?

 रेत में गहरे छुपे हैं
 कुछ रसीले
 हरे पीले
 लाल रक्तिम
 हृदय गीले
 तुम कहो तो कौन आया?

 बेर ज़ामुन और ककड़ी
 पेड़ की भाती हो छाया
 आर्द्रता अपने हृदय की
 ले उड़े जब शुष्क वायु
 मैं बताऊॅ कौन आया
 ग्रीष्म आया! ग्रीष्म आया!

— विजय ठाकुर
नई दिल्ली

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर गीत...............

    बधाई स्वीकारें.

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर नवगीत है, एक पहेली जैसा!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर रचना है, विजय जी को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. वृक्ष अपने पत्र तज कर
    रूठ कर बैठे हों हट कर
    लीन हों अपनी लगन में
    जैसे सजनी
    पी की धुन में
    तुम कहो तो कौन आया?

    अनूठी और असरदार शुरुआत... समूची रचना सरस और मोहक

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह ! अपने पूरे साजो सामान के साथ ग्रीष्म आ गया | सुन्दर रचना | बधाई आपको विजय जी |

    शशि पाधा

    जवाब देंहटाएं
  6. ग्रीष्म ऋतु का सुन्दर चित्रण ...!
    बधाई ।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।