20 मई 2013

१. निम्बिया की हरी हरी छाँव


दफ्तर की छुट्टी ले
चलो चले गाँव.
ओढें फिर निम्बिया की
हरी हरी छाँव

छोड़ छाड़
सुविधा के मखमल गलीचे
अंतहीन भाग-दौड़ गुणा-भाग पीछे
छुप्पमछुपाई करें शाखों के नीचे
मौजों की गैया के खोल
दे गिरांव

नकफुसरी
सुधियों को धोएँ नहलायें
टूथपेस्ट छोड़ आज दातुन चबायें
छाल घिसें मुन्नी के घाव पर लगायें
बीने निंबौली जो गिरी
ठाँव ठाँव

पत्तों
टहनियों से बातें पुरानी
सवा सेर गेहूँ में खटती जवानी
पूँछें कि टपका क्यों आँखों से पानी
कैसे सहो एकाकी मौसम
के दाँव

रामशंकर वर्मा
(लखनऊ)

18 टिप्‍पणियां:


  1. पत्तों
    टहनियों से बातें पुरानी
    सवा सेर गेहूँ में खटती जवानी
    पूँछें कि टपका क्यों आँखों से पानी

    बहुत सुन्दर नवगीत !

    जवाब देंहटाएं
  2. कृष्ण नन्दन मौर्य21 मई 2013 को 10:00 am बजे

    मौजों की गैया के खोल
    दे गिरांव
    सुधियों को धोएँ नहलायें
    पत्तों
    टहनियों से बातें पुरानी ...
    वाह .... बहुत सुन्दर गीत

    जवाब देंहटाएं
  3. नीम एक वृक्ष से बढ़कर भी हमारी जीवन शैली और संस्कृति का अभिन्न अंग है।
    सून्दर भाव और स्मृतियोँ भें झांकता नवगीत।
    हार्दिक बधाई रामशंकर जी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नवगीत का मर्म उद्घाटित करने के लिए ह्रदय से आभार सुरेन्द्रपाल जी.

      हटाएं
  4. वाह वाह! हर अंतरा लाजवाब
    हार्दिक बधाई राम शंकर जी...

    जवाब देंहटाएं
  5. छोड़ छाड़
    सुविधा के मखमल गलीचे
    अंतहीन भाग-दौड़ गुणा-भाग पीछे
    छुप्पमछुपाई करें शाखों के नीचे
    मौजों की गैया के खोल
    दे गिरांव .........बहुत सुन्दर अभिलाषा ज़ाहिर की है इन पंक्तियों में ...सच में ही मन गिनतियों की आवाज़ के साथ छुपने को दौड़ पड़ रहा सा लगता है .....सुन्दर गीत मिट्टी का सोंधापन लिए हुए ...बधाई रामशंकर जी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपके प्रोत्साहन से मेरा प्रयास और उद्देश्य सफल हुआ बंधुवर. आभार ह्रदय से.

      हटाएं
  6. अच्छे नवगीत के लिए रामशंकर जी को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुंदर नवगीत ...
    मन को छू गया ..

    बधाई रमाशंकर जी ..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रशंसा और प्रोत्साहन के लिए हार्दिक आभार गीता जी.

      हटाएं
  8. छोड़ छाड़
    सुविधा के मखमल गलीचे
    अंतहीन भाग-दौड़ गुणा-भाग पीछे ...बहुत सुन्दर रचना रामशंकर जी

    जवाब देंहटाएं
  9. उत्साहवर्धन के लिए आभार मिश्र जी.

    जवाब देंहटाएं
  10. हार्दिक आभार मिश्र जी।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।