29 जुलाई 2013

१३. चंपा झाँक रही

उधर पड़ौसी-की जाली से
चम्पा झाँक रही !


ख़ूब सुना दो घरों बीच
एक बाड़ ज़रूरी है
रिश्तों को बेहतर रखने की
यह मजबूरी है
किन्तु मुझे यह बाधा होना

भारी अखर रहा
सहना मुश्किल दिल पर
पल-पल सदमा गुज़र रहा
सिक्त पँखुरियों से वह मेरी
पीड़ा आँक रही !


बार-बार झुक जाती है
यूँ मेरे आँगन ओर
बँधी हुई है मानो मुझसे
जनम-जनम की डोर
भरी चाँदनी भी शायद

ऐसे न मुसकाए
दुआ यही करता मन यह
निस-दिन खिलती जाए
यह मृदुला मेरे सपनों में
तारे टाँक रही !


-अश्विनी कुमार विष्णु
अकोला

13 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर नवगीत हेतु अश्विनी जी को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया नवगीत आपकी लेखनी से।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर भावमय नवगीत।
    हार्दिक बधाई अश्विनी कुमार जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. हार्दिक धन्यवाद सज्जन धर्मेन्द्र जी, Surenderpal Vaidya जी सुन्दर अभिप्राय के लिए

    जवाब देंहटाएं
  5. हार्दिक धन्यवाद surenderpal vaidya जी सुन्दर टिप्पणी के लिए

    जवाब देंहटाएं
  6. हार्दिक धन्यवाद जनाब geetfarosh उत्साह बढ़ाते शब्दों के लिए

    जवाब देंहटाएं
  7. आ अश्विनी जी, आप बहुत नए दृष्टीकोण से देखते हैं अपने परिवेश को. यह गीत उसी नव दृष्टी को मुखरित करता है..आपको बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  8. हार्दिक धन्यवाद परमेश्वर फुँकवाल जी गीत की विशेष दृष्टि को प्रशंसित करते आत्मीयतापूर्ण मनोभावों के लिए

    जवाब देंहटाएं
  9. achchha geet . nav geet ki parampara ko samridh karta hua. badhai.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद aviabhi जी कृति को सार्थकता देते अभिप्राय हेतु

      हटाएं
    2. हार्दिक धन्यवाद aviabhi जी कृति को सार्थकता देते अभिप्राय हेतु

      हटाएं
  10. कृष्ण नन्दन मौर्य13 अगस्त 2013 को 10:00 am बजे

    बढ़िया नवगीत

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद कृष्ण नन्दन मौर्य जी सुन्दर टिप्पणी के लिए

      हटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।