17 अगस्त 2013

९. देश हमारा पालक


आज देश की टेर लगी ...
क्यों तूने सुधि बिसराई है?
देश हमारा पालक है
किसको सुध इसकी आयी है

सिर पर हिम का ताज सजा
सागर भी पाँव पखारे है
गंगा जमुना पावन जल
कावेरी भी इतरायी है
देश हमारा पालक है
किसको सुध इसकी आयी है

देख तिरंगा मन झूमे
माटी को झुककर चूमे
इस झण्डे का सार बचे
अब आन की यही लड़ाई है
देश हमारा पालक है
किसको सुध इसकी आयी है

-बृजेश नीरज
लखनऊ

7 टिप्‍पणियां:

  1. बृजेश जी, इस सरस, सुमधुर सुंदर गीत के लिए आपको हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दीदी, यह तो आपके मार्गदर्शन का ही परिणाम है।

      हटाएं
  2. मेरे प्रयास को इस मंच पर स्थान प्रदान किया गया, इसके लिए मैं बहुत आभारी हूँ!

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।