24 दिसंबर 2013

१४. नये साल में नयी मुरादें

तुड़ी-मुड़ी चिट्ठी के जैसा
लगता साल पुराना ।

कोरा कागज बना लकीरें
कितनी आड़ी-तिरछी,
तुतली बातें लिखती गुड़िया
मन से अच्छी-अच्छी,
छोटे-छोटे सपने लेते
सुंदर रूप सलोना,
पंख लगा कर नई उड़ानें
भरते नन्हें पंछी
खिली-खिली सी धूप छेड़ती
फिर इक नया तराना ।

गई रात के पट चिपका कर
खिड़की से दिन उगता,
आशाओं का छौना सूरज
अंगड़ाई ले जगता,
दूर-दूर तक झकमक राहें
नया जोश भर देतीं,
नये साल में नई मुरादें
लिये मुसाफिर चलता,
खट्टी मीठी बांध पोटली
आगे सफ़र सुहाना।

तुड़ी-मुड़ी चिट्ठी के जैसा
लगता साल पुराना ।

--मानोशी
(कैनाडा)

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपके इस नवगीत से गुजरना भला-भला सा लगा है, मानोशी जी. प्रस्तुत नवगीत में अंतरधारा की तरह सतत प्रवहमान अदम्य आशा का बहाव मनोरम है. हार्दिक बधाई स्वीकारें.
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. कोरा कागज बना लकीरें
    कितनी आड़ी-तिरछी,
    तुतली बातें लिखती गुड़िया
    मन से अच्छी-अच्छी,
    छोटे-छोटे सपने लेते
    सुंदर रूप सलोना, ................. सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  3. कोरा कागज बना लकीरें
    कितनी आड़ी-तिरछी,
    तुतली बातें लिखती गुड़िया
    मन से अच्छी-अच्छी,
    छोटे-छोटे सपने लेते
    सुंदर रूप सलोना,.... सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  4. तुड़ी-मुड़ी चिट्ठी के जैसा
    लगता साल पुराना ।...........आशाओं का छौना सूरज....................खट्टी मीठी बांध पोटली
    आगे सफ़र सुहाना। .................सुन्दर उपमान और आशावाद से भरा सुन्दर गीत

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।