26 मई 2014

३. डीहे का पीपल

गर्म हवाओं को सहला कर
कर लेता शीतल
डीहे का पीपल।

इसकी छाया में आ
मिटती पीर पसीनों की
यह चबूतरा है सुख–शैय्या
दीनों–हीनों की
सुस्ताने आते दुपहर को
यहाँ, बैल औ हल।

साँझ–सुबह जुटतीं चौपालें
चतुर सयानों की
बहसें, राजनीति पर
चर्चा, गाँव सिवानों की
कौन, दाँव में हार गया सब
कौन रहा अव्वल।

सोख, धूप का ताप
शान से यह लहराता है
ले, खुद विष की साँस
हमें अमृत लौटाता है
सरल साधु सा उपकारी
यह ज्यों माँ का आँचल।

– कृष्ण नन्दन मौर्य
प्रतापगढ़ (उ.प्र.)

4 टिप्‍पणियां:

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।