बूढ़ा पीपल खडा आज भी,
स्वाभिमान के साथ तना,
डरे न आंधी तूफानों से,
आश्रय को नहिं करे मना।
जीवन संघर्षो में बीते,
हम भी पीपल जैसै जीते,
चूर-चूर हो जाते अक्सर,
कष्ट कभी जब पड़े घना।
पीपल पात बिछड़ जाता है,
साथ छोड़ जब वो जाता है,
शाख, शाख से रोये लिपटे,
आँखों को बेहाल बना।
पल-पल बस पीपल ही पीपल,
जिसे देख मन होता शीतल,
कैसे समझे ये मन-मानस,
रुके न आँखों का झरना।
काट दिये जड़ तने कभी जब,
पूछ रहे हैं, कैसे हो अब ?
पीपल चुप हो झेल गया सब
इस दुनिया का हाल घिना।
-पवन प्रताप सिंह पवन
नरवर (म.प्र.)
स्वाभिमान के साथ तना,
डरे न आंधी तूफानों से,
आश्रय को नहिं करे मना।
जीवन संघर्षो में बीते,
हम भी पीपल जैसै जीते,
चूर-चूर हो जाते अक्सर,
कष्ट कभी जब पड़े घना।
पीपल पात बिछड़ जाता है,
साथ छोड़ जब वो जाता है,
शाख, शाख से रोये लिपटे,
आँखों को बेहाल बना।
पल-पल बस पीपल ही पीपल,
जिसे देख मन होता शीतल,
कैसे समझे ये मन-मानस,
रुके न आँखों का झरना।
काट दिये जड़ तने कभी जब,
पूछ रहे हैं, कैसे हो अब ?
पीपल चुप हो झेल गया सब
इस दुनिया का हाल घिना।
-पवन प्रताप सिंह पवन
नरवर (म.प्र.)
बहुत धन्यवाद ………
जवाब देंहटाएं