सूर्यपंछियों की चुहलें औ'
फूल कनेरों के!
चाहे सीधे-सादे होवें
या बाँके रतनारे
कुछ संकेत हुआ ही करते हैं
मोहक मतवारे
किसी रंग में विरह-मिलन
तो किसी रंग उत्कंठा
उजले-पीले-लाल रँगों में
मर्म प्रेम का सिमटा
चहक रहे हैं सब रंगों में
भाव चितेरों के!
धूप-छाँव के बीच बसाए
अनबूझे आमन्त्रण
लहक-महक ये बूटे करते
सुधियों-का अभिनन्दन
हरियाला रखता है
तन-मन को इनका सम्मोहन
हरि को भी श्रेयस्कर है
इनसे अपना आराधन
देख इन्हीं को जागा करते
भाग सवेरों के!
- अश्विनी कुमार विष्णु
फूल कनेरों के!
चाहे सीधे-सादे होवें
या बाँके रतनारे
कुछ संकेत हुआ ही करते हैं
मोहक मतवारे
किसी रंग में विरह-मिलन
तो किसी रंग उत्कंठा
उजले-पीले-लाल रँगों में
मर्म प्रेम का सिमटा
चहक रहे हैं सब रंगों में
भाव चितेरों के!
धूप-छाँव के बीच बसाए
अनबूझे आमन्त्रण
लहक-महक ये बूटे करते
सुधियों-का अभिनन्दन
हरियाला रखता है
तन-मन को इनका सम्मोहन
हरि को भी श्रेयस्कर है
इनसे अपना आराधन
देख इन्हीं को जागा करते
भाग सवेरों के!
- अश्विनी कुमार विष्णु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।