13 जुलाई 2014

३. कूँजों का कामराग- अश्विनी कुमार विष्णु

कूँजों का कामराग
सुन, सुन
नटखट ओ पगली
बरस, बरस बदली !

एक है कि प्रियवर
कईयों हैं तेरे
किस-किसको
सौंपती निशानी
बदल जाएँ गहने
साँझ और सवेरे
तेरे ही क्योंकर
सयानी
किसको दी नथनी
कहाँ गई हँसली !

तेरी घुमड़न पर
यहाँ नागमतियों के
अंग-अंग रतिरंग
हँसते हैं
तू जो मचलती है
यक्षों के सीनों पर
तड़क-तड़क
वज्र गिरा करते हैं
बौराया जिसने भी
गन्ध तेरी चख ली !

- अश्विनी कुमार विष्णु

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।