20 जुलाई 2014

१७. अम्बर के नैना भर आए - महेन्द्र वर्मा

अम्बर के नैना भर आए
नीर झरे रह-रह के

प्रात स्नान कर दिनकर निकला
छुपा क्षणिक आनन को दिखला

संध्या के आंचल में लाली
वीर बहूटी दहके
अम्बर के नैना भर आए
नीर झरे रह-रह के

दुख श्यामल घन-सा अंधियारा
इंद्रधनुष-सा सुख उजियारा

जीवन की हरियाली बन कर
हरा-हरा तृण महके
अम्बर के नैना भर आए
नीर झरे रह-रह के

-महेंद्र वर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।