डाल-डाल पर कनहल की,
बूँद-बूँद बदली झलकी।
फूल-फूल पर भौंरे गाते,
झुंड बनाकर बच्चे आते,
मौसम भी लगता अति प्यारा,
कनहल से जब साजे द्वारा॥
याद बसी है बचपन की,
डाल-डाल पर कनहल की।
पीले-पीले रंगीले-से,
घनी पत्तियों में ढीले-से,
पंखुडियों में स्वर्ण समाया,
हरियाली से जग सरसाया
खुशी मिल गई ज्यों मन की,
डाल-डाल पर कनहल की।
देख-देख कनहल के पादप,
पास नहीं आता है आतप,
हरित पर्ण हैं, पीत सुमन हैं,
बगिया के ये मनभावन हैं।
खिले खुशी में सावन की,
डाल-डाल पर कनहल की ।
- पवन प्रताप सिंह 'पवन'
नरवर म.प्र.
बूँद-बूँद बदली झलकी।
फूल-फूल पर भौंरे गाते,
झुंड बनाकर बच्चे आते,
मौसम भी लगता अति प्यारा,
कनहल से जब साजे द्वारा॥
याद बसी है बचपन की,
डाल-डाल पर कनहल की।
पीले-पीले रंगीले-से,
घनी पत्तियों में ढीले-से,
पंखुडियों में स्वर्ण समाया,
हरियाली से जग सरसाया
खुशी मिल गई ज्यों मन की,
डाल-डाल पर कनहल की।
देख-देख कनहल के पादप,
पास नहीं आता है आतप,
हरित पर्ण हैं, पीत सुमन हैं,
बगिया के ये मनभावन हैं।
खिले खुशी में सावन की,
डाल-डाल पर कनहल की ।
- पवन प्रताप सिंह 'पवन'
नरवर म.प्र.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।