16 अगस्त 2014

२. हे मदन मोहन - अनिल मिश्रा

हे मदन मोहन मुरारी !
कर सकूँ वंदन तुम्हारा
इस तरह के
शब्द– स्वर दो।

नित्य माथे पर लगा हो
चरण रज चंदन तुम्हारा
भक्त वत्सल !
भक्ति भर दो ।
हे मदन मोहन मुरारी !
कर सकू वंदन तुम्हारा
इस तरह के
शब्द– स्वर दो।

तोड़ पाऊ मै कभी ना
यह बँधा बंधन तुम्हारा
हाँ मुझे बस
एक वर दो ।
हे मदन मोहन मुरारी !
कर सकू वंदन तुम्हारा
इस तरह के
शब्द– स्वर दो।

- अनिल मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।