14 जून 2009

१३. रचनाकारों के नाम व अन्य सूचनाएँ

आज से हर रोज़ दो गीतों में रचनाकारों के नाम जोड़े जा रहे हैं। यह जानना रोचक हो सकता है कि नाम किस गीत में लगा। यानि किस गीत का रचनाकार सामने आया और जो सामने आया वह कौन है...

साथ ही नए विषय की घोषणा- अगली कार्यशाला-३ के लिए विषय है- सुख दुख इस जीवन में...। रचना में इन पंक्तियों का होना आवश्यक नहीं है। रचना भेजने की अंतिम तिथि है- ३० जून २००९।

इसके साथ ही एक सूचना और- अनुभूति का १३ जुलाई का अंक कदंब विशेषांक होगा। इस विशेष अवसर के लिए कदंब के फूल या पेड़ से संबंधित गीत, गज़ल, दोहा, हाइकु, क्षणिका, मुक्तक और छंदमुक्त रचनाएँ आमंत्रित है। रचना भेजने की अंतिम तिथि १ जुलाई २००९ है।

2 टिप्‍पणियां:

  1. आज पहली बार इस ब्लॉग पर आना हुआ और इस सराहनीय प्रयास के लिए दिल से ढेरो शुभकामनाये...

    regards

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।