चढ़ती धूप उतरता कुहरा
नव कोंपल अँखुआई
नए वर्ष में
नवगीतों की फिर बगिया लहराई
मन कुरंग
भर रहा कुलाँचें
बहकी गंध-भरी पुरवाई
ठिठुरन बढ़ी
दिशाएँ बाधित
चन्द्र-ग्रहण ने की अगुआई
फिर से आज बधाई!
सबको सौ-सौ बार बधाई!!
सारस जोड़ी
लगीं उतरने
होने लगीं कुलेलें
विगत साल की
उलझी गुत्थीं चोंच मिलाकर खोलें
मंत्र-मुग्ध हो गई किसानिन
सकुची, खड़ी, लजाई !
फिर से आज बधाई!
सबको सौ-सौ बार बधाई !!
-डा० व्योम
डा० व्योम, आपको भी नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई और एक सुन्दर रचना के लिए साधुवाद।
जवाब देंहटाएंबहुत अनूठा है बधाई देने का यह अंदाज़!
जवाब देंहटाएंनया वर्ष हो सबको शुभ!
जाओ बीते वर्ष
नए वर्ष की नई सुबह में
महके हृदय तुम्हारा!
बेहतरीन। लाजवाब। आपको नए साल की मुबारकबाद।
जवाब देंहटाएं--------------------------
जवाब देंहटाएंVyom Saheb,
kavita dwara naye varsh ka sandesh dene ka andaz ati uttam hai. Thank you.
नव वर्ष की शुभकामनाएँ
सब को पहुंचे भाई
आप को बहुत बहुत बधाई,
हम बैठे दक्षिण-गोलार्ध में
जहाँ ग्रीष्म है भाई
क्रिसमस का जहाँ केक कटे है
वह भी ग्रीष्म में भाई,
आप को बहुत बहुत बधाई,
जहाँ कोहरे की चुनरी औढ़े
प्रकृति रूप दिखाए
सर्दी देखे न गर्मी देखे
शीत शहनाई बजाये
जब भी धूप चढ़े,
और तीक्ष्णता दिखलाये
उसी क्षण में कोहरा छटे
कुदरत शृंगार दिखाए
आपकी सर्दी हमारी गर्मी
यह कुदरत का खेला
नए साल के शुभ अवसर
पर लगा दुनियाँ में मेला
जो भी, जहाँ,-सभी के
लिए हैं मेरी शुभकामनाएँ
नव वर्ष के शुभ अवसर
खुशियाँ खूब मनाएं
नव प्रण, नव प्रभात, सुख वर्षा
सुख की बजे शहनाई
आप को बहुत बहुत बधाई
पर
खुशियाँ छा जाएँ
आपको भी नव वर्ष की बहुत बधाई ...
जवाब देंहटाएंआपको ईमेल भी किया था, कोई जबाब न आया.
एरोमा जी,
जवाब देंहटाएंआपके गीत में महकते सौंदर्य को देखकर
मेरा मन-मयूर नृत्य कर उठा!
यहाँ बज रही शीत की शहनाई,
वहाँ ग्रीष्म ने मुरली बजाई!
आपको भी नए वर्ष पर शुभकामनाओं के साथ
"शृंगार" को शुद्ध रूप में लिखने पर बधाई!
संपादक : सरस पायस
और हिंदी का शृंगार
phir se aj bdhaee
जवाब देंहटाएंsabko 100-100 bar badhaee
ati sunder Vyomji Ati sunder
naveen upmao v chando ka anutha samagam dekhte hi banta hai beshak man gad gad ho gaya
umda rachna hai badhai.
जवाब देंहटाएंआदरणीय व्योम जी,
जवाब देंहटाएंइतनी सुन्दर रचना के माध्यम से बधाई पहुँची और मन स्वत: ही गुनगुना उठा-- सौ सौ बार बधाई
। धन्यवाद।
शशि पाधा
रस, लय, बिम्ब, प्रतीक, भाषा हर कसौटी पर खरा शेष्ठ नवगीत, साधुवाद.
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना |
जवाब देंहटाएंबहकी गंध-भरी पुरवाई / उलझी गुत्थीं चोंच मिलाकर खोलें / चन्द्र-ग्रहण ने की अगुआई
बेहतरीन पंक्तियाँ लगी |
बधाई |
अवनीश तिवारी
डा० व्योम ने बहुत सुन्दर नवगीत के माध्यम से नये वर्ष की शुभकामनायें दी हैं धन्यबाद
जवाब देंहटाएं