12 मार्च 2010

२५- देखो सजी रंगोली : वंदना सिंह


अलियों का गुंजन, दस्तक दे फागुन!
रंग और खुशबू ले आया पाहुन!

गुलाब कहीं,
कहीं गुलदाउदी
साथ गेंदों के सरसों भी फूली
लाल पीली
नारंगी नीली
धरती पर देखो सजी रंगोली
बौर अमियों पर
महकाया मधुवन
अलियों का गुंजन, दस्तक दे फागुन!

चंपा चमेली
महके पराग
वैभव बिखराए कचनार पलाश
हँसता झरे
जब हारसिंगार
स्वागत को आतुर करता परिहास
बंशी कोकिल की
गूँजी वन प्रांगण
अलियों का गुंजन, दस्तक दे फागुन!

चहुंदिश फैली
इस उमंग में
ले चलें उधार कुछ तो फूलों से
आओ धरा पर
हम भी बॉंटे
सुवासित प्रेम से सजी मुस्कानें
संदेश नेह का
बरसे हर ऑंगन
अलियों का गुंजन, दस्तक दे फागुन!
--
वंदना सिंह

8 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर गीत फागुनी रंग से लबरेज

    जवाब देंहटाएं
  2. सचमुच सजी रंगोली,
    मझसे ख़ुशबू बोली!
    --
    हँसकर हरसिंगार सजाता,
    वसुधा का शुभ आँगन!
    --
    ज्यों दस्तक देता है फागुन,
    ख़ुशबू लेकर आए पाहुन,
    अलि लेकर आए गुंजन!
    --
    सुंदर है नवगीत सजाया,
    रवि के मन को भाया!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर गीत फ़ागुन के रंगो मे रंगा

    जवाब देंहटाएं
  4. चंपा चमेली
    महके पराग
    वैभव बिखराए कचनार पलाश
    हँसता झरे
    जब हारसिंगार
    स्वागत को आतुर करता परिहास
    बंशी कोकिल की
    गूँजी वन प्रांगण
    अलियों का गुंजन, दस्तक दे फागुन!

    बसंत का सुन्दर चित्रण, बहुत बहुत बधाई, धन्यवाद,
    विमल कुमार हेडा

    जवाब देंहटाएं
  5. चंपा चमेली
    महके पराग
    वैभव बिखराए कचनार पलाश
    हँसता झरे
    जब हारसिंगार
    स्वागत को आतुर करता परिहास
    बंशी कोकिल की
    गूँजी वन प्रांगण
    अलियों का गुंजन, दस्तक दे फागुन!

    jyon jyo padhta gaya man prano me utarta gaya apka geet.yon hi banagae rakhie rachnasheelta kee reet

    जवाब देंहटाएं
  6. बंशी कोकिल की
    गूँजी वन प्रांगण
    अलियों का गुंजन, दस्तक दे फागुन!

    संदेश नेह का
    बरसे हर ऑंगन
    अलियों का गुंजन, दस्तक दे फागुन!
    मधुर भाव लगे वंदना जी । धन्यवाद ।
    शशि पाधा

    जवाब देंहटाएं
  7. भाव तथा कथ्य अच्छा है पर शब्दों में ग्रामीण या जमीनी प्रभाव अधिक हो तो अधिक निखार आ सकेगा.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।