16 मार्च 2010

२९- भेजता ऋतुराज : शिवाकांत मिश्र विद्रोही

गंध के हस्ताक्षर
भेजता ऋतुराज
किसलय-पत्र पर
इंद्रधनुषी रंग वाले
गंध के हस्ताक्षर!

झूमते हैं खेत
वन-उपवन
हवा की ताल पर
थिरकते
बंसवारियों के अधर पर
फिर वेणु के स्वर

विवश होकर
पंचशर की छुअन से
लग रहे उन्मत्त
सारी सृष्टि के ही चराचर!

आज नख-शिख
फिर प्रकृति के
अंग मदिराने लगे,
और निष्ठुर
पत्थरों तक
सुमन मुस्काने लगे

पिघलता है पुनः
कण-कण का हृदय
हर कहीं पर अब चतुर्दिक
फागुनी मनुहार पर!

--
शिवाकांत मिश्र विद्रोही

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर रचना शिवाकांत जी को बहुत बहुत बधाई
    धन्यवाद
    विमल कुमार हेडा

    जवाब देंहटाएं
  2. झूमते हैं खेत
    वन-उपवन
    हवा की ताल पर
    थिरकते
    बंसवारियों के अधर पर
    फिर वेणु के स्वर
    आज नख-शिख
    फिर प्रकृति के
    अंग मदिराने लगे,
    और निष्ठुर
    पत्थरों तक
    सुमन मुस्काने लगे

    पिघलता है पुनः
    कण-कण का हृदय
    हर कहीं पर अब चतुर्दिक
    फागुनी मनुहार पर!
    naye pratikon v chhando me abadhh ek our anuthhi rachna, badhaee bhaee Shivkantji.

    जवाब देंहटाएं
  3. aadarniya smt ajit gupt ji,
    पिघलता है पुनः
    कण-कण का हृदय
    हर कहीं पर अब चतुर्दिक
    फागुनी मनुहार पर! bahut hi sundar bahut hi badhiya geet.badhai.
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  4. इस नवगीत में
    बिंबो का अभिनव प्रयोग किया गया है!

    जवाब देंहटाएं
  5. आज नख-शिख
    फिर प्रकृति के
    अंग मदिराने लगे,
    और निष्ठुर
    पत्थरों तक
    सुमन मुस्काने लगे

    पिघलता है पुनः
    कण-कण का हृदय
    हर कहीं पर अब चतुर्दिक
    फागुनी मनुहार पर!

    वाह! वाह! यही चाहिए. छन्द, भाषा, भाव, प्रतीक, बिम्ब, अनुभूति, नयापन तो है... ठेठ देहाती स्पर्श और होता तो सोने में सुहागा होता.

    जवाब देंहटाएं
  6. अति सुन्दर बिम्ब,माधुर्य से ओत-प्रोत भाषा और देशज शब्दों से सुसज्जित एक उत्कृष्ट नवगीत है आपका । धन्यवाद तथा बधाई ।
    शशि पाधा

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।