शिखरों से घाटी तक सोना सा बिखर गया,
आँगन में बासंती धूप उतर आई है।
खेतों से पनघट तक
कोहरा ही कोहरा था,
कहीं नहीं हलचल थी
सब ठहरा-ठहरा था।
हिम निर्मित चोली के बटन सभी टूट गए,
मधुऋतु ने कुछ ऐसी ले ली अँगड़ाई है।
प्रकृति, पुरुष सब पर ही
बिखर गया रँग-अबीर,
मस्ती में डूब चुका
है युग चेता कबीर।
लपटों ने भून लिए नर्म चने के बिरवे,
बौराए आमों की बस्ती पगलाई है।
तने हुए तेवर
अलसाई पतवारों के,
अब बिस्तर बाँध रहे
काफ़िले सिवारों के।
तट हैं जागे-जागे सूनी सरिताओं के,
लहरों पर हलचल है, काँप रही क्यारी है।
गतिविधियों के पीछे
भाग रही हैं आँखें,
कोटि-कोटि चेहरों पर
जाग रही हैं आँखें।
मौसम की गर्माहट कर रही प्रमाणित यह,
अब नहीं कहीं सीली कोई दियासलाई है।
--
अजय गुप्त
शाहजहाँपुर (उ.प्र.)
अभिनव बिंबों से सजा
जवाब देंहटाएंएक अभिनव नवगीत!
--
रचनाकार की अनूठी दृष्टि ने
जिस-जिस से हमारा साक्षात्कार कराया,
वह सब अतुलनीय है!
शिखरों से घाटी तक सोना सा बिखर गया,
जवाब देंहटाएंआँगन में बासंती धूप उतर आई है।
सुन्दर पंक्तिया, अजय गुप्त जी को बहुत बहुत बधाई, धन्यवाद
विमल कुमार हेडा
खेतों से पनघट तक
जवाब देंहटाएंकोहरा ही कोहरा था,
कहीं नहीं हलचल थी
सब ठहरा-ठहरा था।
हिम निर्मित चोली के बटन सभी टूट गए,
मधुऋतु ने कुछ ऐसी ले ली अँगड़ाई है।
प्रकृति, पुरुष सब पर ही
बिखर गया रँग-अबीर,
मस्ती में डूब चुका
है युग चेता कबीर।
लपटों ने भून लिए नर्म चने के बिरवे,
बौराए आमों की बस्ती पगलाई है।
uttam ati uttam Bhvabhiyakti Shriman Ajay Guptji.bas yon hi lahlahate rahiye.hamari shubhkamnaen apke sath hain.
विमल कुमार हेडा जी,
जवाब देंहटाएंअब आप कमेंट करने के लिए
निम्नांकित विधि अपनाया कीजिए -
1. Choose an identity से
Anonymous के स्थान पर
Name/URL के सम्मुख बाईं ओर बने
गोले पर क्लिक् कीजिए ।
2. फिर Name के आगे बने आयत में
अपना नाम लिख दीजिए ।
URL के आगे बने आयत को
खाली छोड़ दीजिए ।
3. Leave your comment के नीचे बने
बॉक्स में अपना कमेंट लिख दीजिए ।
4. अंत में Publish Your Comment पर
क्लिक् कर दीजिए ।
--
इस तरह से करने पर
आपका कमेंट निम्नांकित रूप में चमकेगा -
शिखरों से घाटी तक सोना सा बिखर गया,
जवाब देंहटाएंआँगन में बासंती धूप उतर आई है ।
सुन्दर पंक्तिया, अजय गुप्त जी को
बहुत-बहुत बधाई, धन्यवाद ।
धन्यवाद रावेंद्रकुमार रवि जी अब मैं अपने विचार मेल बॉक्स द्वारा दिया करूँगा
जवाब देंहटाएंविमल कुमार हेडा
सब कुछ ही नया-नया है इस नवगीत में ।
जवाब देंहटाएंअद्भुत कल्पना के साथ अनुपम भाव सौन्दर्य ।
बधाई तथा धन्यवाद ।
शिखरों से घाटी तक सोना सा बिखर गया,
जवाब देंहटाएंआँगन में बासंती धूप उतर आई है।
-अजय गुप्त की ये पंक्तियाँ तो सुन्दर हैं ही ;इन पंक्तियों में बिम्ब विधान नूतन कल्पना लिये हुए है-खेतों से पनघट तक
कोहरा ही कोहरा था,
कहीं नहीं हलचल थी
सब ठहरा-ठहरा था।
हिम निर्मित चोली के बटन सभी टूट गए,
मधुऋतु ने कुछ ऐसी ले ली अँगड़ाई है।
दिव्य नर्मदा divya narmada said...
जवाब देंहटाएंप्रकृति, पुरुष सब पर ही
बिखर गया रँग-अबीर,
मस्ती में डूब चुका
है युग चेता कबीर।
लपटों ने भून लिए नर्म चने के बिरवे,
बौराए आमों की बस्ती पगलाई है।
बहुत अच्छा... जो कमी पिछले कुछ नवगीतों में थी उसकी भरपाई यहाँ है. 'बिरवे', बासंती, चोली, पगली, सीली, दियासलाई आदि शब्दावली नवगीत को सम्प्राणित करती है. बधाई.