18 मार्च 2010

३१- लो वसंत आ गया : अरविंद राज

मौसम के नाम लिखे,
तरुओं ने जब अपने
नवपत्र खोले,
कजरारी कोयलिया
उनको पढ़ बोले -
लो वसंत आ गया!

हंसदल कमलयुक्त
तालों की लहरों से
कर रहे किलोलें,
अभिगुंजन करते
भँवरे ख़ुश हो डोलें,
लो वसंत आ गया!

मलयज के संग-संग
महक रहे खेतों पर
पंछी पर तोलें,
फागुन के स्वागत में
ऋतु ने रंग घोले,
लो वसंत आ गया!

--
अरविंद राज
शाहजहाँपुर (उ.प्र.)

8 टिप्‍पणियां:

  1. इस अपूर्व नवगीत की
    प्रत्येक पंक्ति से
    छलकती सरसता का पान करके
    मन इसे गुनगुनाए बिना नहीं रह पाता!
    --
    जितना मनोहारी प्रारंभ हुआ,
    उतना ही मनभावन अंत!
    --
    पर नवगीत को पढ़कर लगता ही नहीं
    कि इसका अंत भी हो रहा है!
    --
    प्रति पल यही अनुभूति होती है -
    लो वसंत आ गया!

    जवाब देंहटाएं
  2. अभिनव संकल्पना, प्रांजल शब्दावली. सटीक बिम्ब मगर देशजता? अच्छा प्रयास.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुन्दर व मनभावन नवगीत । लगता है अभी अभी तुरन्त हमारे आस-पास बसन्त घटित हो रहा है । शब्दों का सुन्दर संयोजन । यह रचना मुझे बहुत हीं पसंद आयी । अरविंद जी को बहुत बहुत शुभकामनायें इस सुन्दर नवगीत के लिये । आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. मौसम के नाम लिखे,
    तरुओं ने जब अपने
    नवपत्र खोले,
    कजरारी कोयलिया
    उनको पढ़ बोले -
    लो वसंत आ गया!

    हंसदल कमलयुक्त
    तालों की लहरों से
    कर रहे किलोलें,
    अभिगुंजन करते
    भँवरे ख़ुश हो डोलें,
    लो वसंत आ गया!
    sabke man ko bha gaya
    Arvindji apka yah geet is karyshala ke lie ek anutha tohfa hai. bas silsila pyaar ka yon hi bana rahe,thankyou.

    जवाब देंहटाएं
  5. अरव्न्द राज जी!
    आपका नवगीत इस निधा की
    सभी मर्यादाओं पर खरा उतरता है!
    सुन्दर रचना के लिए बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  6. मौसम के नाम लिखे,
    तरुओं ने जब अपने
    नवपत्र खोले,
    कजरारी कोयलिया
    उनको पढ़ बोले -
    लो वसंत आ गया!

    और ये गीत सब के मन को भा गया, अच्छे गीत के लिए अरविन्द जी को बहुत बहुत बधाई , धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. कजरारी कोयलिया
    उनको पढ़ बोले -
    लो वसंत आ गया!
    हंसदल कमलयुक्त
    तालों की लहरों से
    कर रहे किलोलें,
    अभिगुंजन करते
    भँवरे ख़ुश हो डोलें,
    लो वसंत आ गया!

    इस नवगीत में तो वसन्त का सुन्दर शब्द चित्रण है।
    बधाई तथा धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।