2 अगस्त 2010

१३ : मुझको तो भाते हैं : डॉ. सिद्धेश्वर सिंह

देह कमल
स्नेह कमल तन कमल मन कमल
मुझको तो भाते हैं सुमुखि तेरे
वचन कमल

संसृति सरोवर है
पोखर है ताल है
दृश्यमान जल इसमें
अनदेखा जाल है
गंतव्य बतलाते
कमलवत ये नयन कमल
मुझको तो भाते हैं सुमुखि तेरे
वचन कमल

कर कमलों से छू लो
खिल जाए जीवन दल
भ्रमर-सा भटकता हूँ
ठहर जाऊँ बस दो पल

प्रेम वेदी पर अर्पण
कर दूँ मैं सुमन कमल
मुझको तो भाते हैं सुमुखि तेरे
वचन कमल

कविता नहीं है यह
अंतस का राग है
हिम के अंतस्तल में
धुँधुआती आग है

अनवरत इस यात्रा में
कुम्हलाए न प्रण कमल
मुझको तो भाते हैं सुमुखि तेरे
वचन कमल
--
सिद्धेश्वर सिंह

5 टिप्‍पणियां:

  1. डॉ. सिद्धेश्वर सिंह का
    नवगीत बहुत ही बढ़िया रहा!
    --
    पढ़कर बहुत ही आनन्द आ गया!

    जवाब देंहटाएं
  2. इस सत्र का श्रेष्ठ गीत. साधुवाद. सिद्धि सिद्धेश्वर के पास न हो तो कहाँ होगी? साधुवाद...

    जवाब देंहटाएं
  3. विमल कुमार हेड़ा।7 अगस्त 2010 को 9:02 am बजे

    प्रेम वेदी पर अर्पण
    कर दूँ मैं सुमन कमल
    मुझको तो भाते हैं सुमुखि तेरे
    वचन कमल
    सुन्दर भाव लिये एक अच्छा नवगीत सिद्धेश्वर जी का बहुत बहुत बधाई
    धन्यवाद।
    विमल कुमार हेड़ा।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।