रात-भर होती रही बारिश
खिड़कियों के उस तरफ कमरे के बाहर
और मैं चुपचाप तन्हा बौखलाया
सुन रहा था बादलों का शोर
भीगी-भीगी-सी हवा का एक टुकड़ा
जागती आँखों में लिखने लग गया था भोर
मुस्कुराकर नींद मेरी
सो रही थी उस तरफ कमरे के बाहर
रात-भर होती रही बारिश
खिड़कियों के उस तरफ कमरे के बाहर
मोटी-मोटी पुस्तकों के भारी-भरकम शब्द
बेवजह मुझको चिढ़ाने लग गए थे कल
धीरे-धीरे बिछ रही थी खालीपन की एक परत
कसमसाने लग गया था प्यार का संबल
हाथों की अनमिट लकीरें
जाने किसको ढूँढ़ती थीं उस तरफ कमरे के बाहर
रात-भर होती रही बारिश
खिड़कियों के उस तरफ कमरे के बाहर
--
सिद्धेश्वर सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।