29 दिसंबर 2010

१६. नव पल नव उमंग

नव पल
नव उमंग दिल में
मन खुशियों से भर जायेगा
आने वाला ये साल नया
संग देखो
क्या क्या लायेगा

गुमनाम
डरी कुछ आवाजें
जो डर से बोल नहीं पायी
अन्याय से लडकर थककर जो
मजबूत भुजाऐं
शिथिलायीं
शायद ये
नया साल आकर
फिर से साहस भर जायेगा

स्मृतियों के
पन्नों पर बस
छपा रहा ये साल पुराना
भरी भीड़ मे कौन अकेला
ये सवाल जाना
पहचाना
उम्मीदों के झुरमुट में
एक प्यारा झोंका आयेगा

कुछ खोया
और कुछ खोकर भी
सहमी आँखें चुपचाप रहीं
जाने वाले कुछ पथिकों की
अब भी हैं बाट
निहार रहीं
शायद नव पल आने वाला
उनको भी संग ले आयेगा

--अभय कुमार यादव

6 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छी रचना...

    अभय करेगा
    साल नया या
    नव आतंक मचाएगा?
    अपना है संकल्प
    हौसला
    नया सवेरा लायेगा...

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ खोया
    और कुछ खोकर भी
    सहमी आँखें चुपचाप रहीं
    जाने वाले कुछ पथिकों की
    अब भी हैं बाट
    निहार रहीं
    शायद नव पल आने वाला
    उनको भी संग ले आयेगा
    sahi likha hai .vaese bhi ummid ka daman kabhi nahi chhodna chahiye
    saader
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।