25 जून 2011

२२. हम पलाश के वन

ये कैसी आपाधापी है
ये कैसा क्रंदन
दूर खड़े चुप रहे देखते
हम पलाश के वन

तीन पात से बढ़े न आगे
कितने युग बीते
अभिशापित हैं जनम-जनम से
हाथ रहे रीते
सहते रहे ताप, वर्षा
पर नहीं किया क्रंदन
हम पलाश के वन

जो आया उसने धमकाया
हम शोषित ठहरे
राजमहल के द्वार, कंगूरे
सब निकले बहरे
करती रहीं पीढ़ियाँ फिर भी
झुक-झुक अभिनंदन
हम पलाश के वन

धारा के प्रतिकूल चले हम
जिद्दीपन पाया
ऋतु वसंत में नहीं
ताप में पुलक उठी काया
चमक दमक से दूर
हमारी बस्ती है निर्जन
हम पलाश के वन

-डा० जगदीश व्योम

23 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर नवगीत है व्योम जी का। हार्दिक बधाई उन्हें इस नवगीत के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  2. अभिशापित पलाश की व्यथा-
    बहुत ख़ूबसूरत रचना है व्योम जी.

    जवाब देंहटाएं
  3. ढाक के तीन पात मुहावरे का बहुत सटीक प्रयोग किया गया है इस नवगीत में। सर्वहारा वर्ग भी जीवन भर मेहनत करने के बाद वैसा का वैसा ही रहता है यानी ढाक के तीन पात...... बहुत सुन्दर नवगीत के लिये डा० व्योम जी को वधाई।

    डा० एम०पी० सिंह

    जवाब देंहटाएं
  4. जो आया उसने धमकाया
    हम शोषित ठहरे
    बहुत मारक बात कही है इस नवगीत में, लय, तुक सब कुछ गज़ब का माकूल है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपने नवगीत की आत्मा को समझा और टिप्पणी लिखी, इसके लिए आभार

      हटाएं
  5. तीन पात से बढ़े न आगे
    कितने युग बीते
    अभिशापित हैं जनम-जनम से
    हाथ रहे रीते

    ढाक के तीन पात मुहावरे का बहुत सटीक प्रयोग किया गया है इस नवगीत में। सर्वहारा वर्ग भी जीवन भर मेहनत करने के बाद वैसा का वैसा ही रहता है यानी ढाक के तीन पात...... बहुत सुन्दर नवगीत के लिये डा० व्योम जी को वधाई।

    जवाब देंहटाएं
  6. नवगीत की पाठशाला पर बहुत अच्छे नवगीत आजकल पढने को मिल रहे हैं। डा० व्योम का नवगीत बहुत समय के बाद दिखाई दे रहा है, लय, तुक, भाव कथ्य सब दुरुस्त है, पलाश जैसे अभीशापित झाड़ पर इतना सुन्दर नवगीत लिखने के लिये व्योम जी को बहुत बहुत वधाई।

    जवाब देंहटाएं
  7. धारा के प्रतिकूल चले हम
    जिद्दीपन पाया
    ऋतु वसंत में नहीं
    ताप में पुलक उठी काया
    चमक दमक से दूर
    हमारी बस्ती है निर्जन
    हम पलाश के वन

    बहुत खूब. सशक्त नवगीत हेतु बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. जो आया उसने धमकाया
    हम शोषित ठहरे
    राजमहल के द्वार, कंगूरे
    सब निकले बहरे
    करती रहीं पीढ़ियाँ फिर भी
    झुक-झुक अभिनंदन
    हम पलाश के वन
    बहुत सुन्दर नवगीत
    saader
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  9. चमक दमक से दूर
    हमारी बस्ती है निर्जन

    बहुत सुन्दर बात कही है आम आदमी के देनिक जीवन और रहन सहन के बावत। मन में बस गया ये नवगीत।

    जवाब देंहटाएं
  10. चमक दमक से दूर
    हमारी बस्ती है निर्जन

    बहुत सुन्दर बात कही है आम आदमी के देनिक जीवन और रहन सहन के बावत। मन में बस गया ये नवगीत।
    --गुलशन

    जवाब देंहटाएं
  11. अत्यन्त सुन्दर और प्रवाहमयी नवगीत के लिये बधाई। इंटरनेट पर नवगीत को लोकप्रिय बनाने की बहुत अच्छी कोशिश के लिये पाठशाला के आयोजकों का बहुत आभार।

    जवाब देंहटाएं
  12. तीन पात से बढ़े न आगे
    कितने युग बीते
    अभिशापित हैं जनम-जनम से
    हाथ रहे रीते
    सहते रहे ताप, वर्षा
    पर नहीं किया क्रंदन
    हम पलाश के वन,

    बहुत सुन्दर नवगीत ...
    गेयता तो देखते ही बनती है...

    व्यास जी को बहुत - बहुत वधाई।

    जवाब देंहटाएं
  13. भाई जगदीश व्योम का यह गीत नवगीत विधा की समृद्ध कहन की बानगी देता है| इसके माध्यम से आज के सन्दर्भों पर अत्यंत सार्थक टिप्पणी की है व्योम जी ने| मेरा हार्दिक साधुवाद उन्हें और नवगीत पाठशाला टीम को |
    कुमार रवीन्द्र

    जवाब देंहटाएं
  14. व्योम जी आपका नवगीत पढ़कर होशंगाबाद में आपके रहने का समय याद आ रहा है।

    जवाब देंहटाएं
  15. कई बार इस गीत नवगीत को पड़ा है. बहुत अचछा लगा पड़कर. लगता है कि मेरे मन की ही बात इसमें कह दी गई है।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।