21 जनवरी 2012

७. शीत से कँपती धरा

शीत से कँपती धरा की
ओढ़नी है धूप
कोहरे में छिप न पाये
सूर्य का शुभ रूप

सियासत की आँधियों में उड़ाएँ सच की पतंग
बाँध जोता और माँझा, हवाओं से छेड़ जंग
उत्तरायण की अँगीठी में बढ़े फिर ताप-
आस आँगन का बदल रवि-रश्मियाँ दें रंग
स्वार्थ-कचरा फटक-फेंके
कोशिशों का सूप

मुँडेरे श्रम-काग बैठे सफलता को टेर
न्याय-गृह में देर कर पाये न अब अंधेर
लोक पर हावी नहीं हो सेवकों का तंत्र-
रजक-लांछित सिया वन जाए न अबकी बेर
झोपड़ी में तम न हो
ना रौशनी में भूप

पड़ोसी दिखला न पाए अब कभी भी आँख
शौर्य बाली- स्वार्थ रावण दबाले निज काँख
क्रौच को कोई न शर अब कभी पाये वेध-
आसमां को नाप ले नव हौसलों का पांख
समेटे बाधाएँ अपनी
कोख में अब कूप


-आचार्य संजीव सलिल

14 टिप्‍पणियां:

  1. इस सुंदर नवगीत के लिए आचार्य जी को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सज्जन करें सराहना, है सचमुच सौभाग्य.
      करें प्रशंसा असज्जन, तो ले लो वैराग्य..

      हटाएं
  2. तथास्तु.
    आशावादी नवगीत.सुदर.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आशा पर
      आसमान टाँगकर.
      ले आयें गीत नए
      शारदा से माँगकर.
      गुनगुनाएं-गायेंगे
      उत्सव मनाएंगे..

      हटाएं
  3. परमेश्वर फुँकवाल21 जनवरी 2012 को 4:45 pm बजे

    बहुत सुन्दर शुभकामनाएँ हैं आ. संजीव जी.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. परमेश्वर हैं साथ
      चित मत हो अब चंचल.
      मौन न हो, रच गीत नव
      दे बिखेर परिमल..

      हटाएं
  4. सुंदर नवगीत के लिए आचार्य जी को बहुत बहुत बधाई

    Prabhudayal

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रभु दयालु हैं जानकर
      अर्पित करता गीत.
      वह तंदुल स्वीकार कर
      'सलिल' निभाता प्रीत..

      हटाएं
  5. सुन्दर रचना !

    अवनीश तिवारी

    मुम्बई

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सलिल न कलकल बह सके
      मिले न गर अवनीश.
      लहर-लहर नित गीत गा-
      कहे अमर वागीश..

      हटाएं
  6. विमल कुमार हेड़ा।23 जनवरी 2012 को 7:35 am बजे

    शीत से कँपती धरा की ओढ़नी है धूप
    कोहरे में छिप न पाये सूर्य का शुभ रूप
    बहुत सुन्दर पंक्तियाँ अच्छे नवगीत के लिये आचार्य संजीव जी को बहुत बहुत बधाई।
    धन्यवाद।
    विमल कुमार हेड़ा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सलिल विमल हो तभी दिखता सच का रूप.
      कर देती है मलिनता, सारे रूप अरूप..

      हटाएं
  7. उत्तर
    1. किरण मोहिनी जगाती, नव आशा-प्रतिमान.
      'सलिल' धार में उतरते , हर्षित हो दिनमान..

      हटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।