27 मार्च 2012

८. हरसिंगार झरे

गंध मदिर बिखरे
रात भर हरसिंगार झरे

श्वेत रंग की बिछी चदरिया,
शोभित हरी घास पर हर दिन
चुन चुन हार गूँथ कर मालिन,
डलिया खूब भरे,
रात भर हरसिंगार झरे

सिंदूरी वृन्तों पर खिलती
छह छह श्वेत पंखुरी सुरभित
स्व सौंदर्य भार से गर्भित
औंधे मुँह गिरे
रात भर हरसिंगार झरे

-शारदा मोंगा
न्यूजीलैंड

23 टिप्‍पणियां:

  1. स्व सौंदर्य भार से गर्भित
    औंधे मुँह गिरे
    रात भर हरसिंगार झरे
    बहुत कुछ कह दिया इन पंक्तियों ने .....हरसिंगार के माध्यम से एक सीख छोटा सा गीत मगर ढेर सारी भावनाएं समेटे ...हार्दिक बधाई शारदा जी

    जवाब देंहटाएं
  2. अनिल वर्मा, लखनऊ28 मार्च 2012 को 11:57 am बजे

    शारदा जी, बहुत खूब. परिमार्जन के बाद रचना का जो रूप निखारा है वास्तव में बहुत ही प्रशंसनीय है, बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. विमल कुमार हेड़ा।29 मार्च 2012 को 10:42 am बजे

    स्व सौंदर्य भार से गर्भित
    औंधे मुँह गिरे
    सचमुच, कम शब्दों में बहुत कुछ कह दिया आपने, सुन्दर गीत के लिये शारदा जी को बहुत बहुत बधाई,
    धन्यवाद।
    विमल कुमार हेड़ा।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर वर्णन किया है। कम से कम शब्दों है में पूरा सार कह दिया है। बधाई शारदा जी।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर प्रयास है, दूसरे बंद में मुझे थोड़ा प्रवाह अटकता सा प्रतीत हुआ। शारदा जी को बधाई

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ‘सज्जन’जी,धन्यवाद।

      हटाएं
  6. शारदा जी गीत मनोहारी लगा .
    गीत में अलंकार की छटा बिखेर दी है
    श्वेत रंग की बिछी चदरिया ...........

    में फूलों का श्वेत रंग की चदरिया का रूप दे दिया . रूपक की छटा है .
    हरी घास पर हर....हरी , हर
    चुन चुन और छह छह में अनुप्रास अलंकार से आभूषित किया है .

    रात भर हरसिंगार झरे ....पंक्ती में सुधार कि जरूरत है .

    मेरा अनुभव है कि हरसिंगार का फूल रात में खिलता है . झड़ता नहीं
    है और भोर होने पर झरता है .

    मंजु गुप्ता
    वाशी , नवी मुंबई
    भारत .

    जवाब देंहटाएं
  7. स्व सौंदर्य भार से गर्भित
    औंधे मुँह गिरे

    अच्छी कल्पना शारदा जी | बधाई |

    शशि पाधा

    जवाब देंहटाएं
  8. शारदा मोंगा जी का अच्छा नवगीत और अच्छा बन सकता है यदि इन पंक्तियों को थोड़ा और माँज लें--
    " स्व सौंदर्य भार से गर्भित
    औंधे मुँह गिरे "

    जवाब देंहटाएं
  9. डॉ साहेब, असल में मेरी कविता को तो नया रूप दे दिया गया है. धन्यवाद. कृपया कविता की पंक्ति 'स्व सौन्दर्य भर से गर्भित, औंधे मुंह गिरे' में तनिक और सुधार करके अनुग्रहित करें.

    जवाब देंहटाएं
  10. श्वेत रंग की बिछी चदरिया,
    शोभित हरी घास पर हर दिन
    चुन चुन हार गूँथ कर मालिन,
    डलिया खूब भरे,
    रात भर हरसिंगार झरे
    सुंदर नवगीत
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  11. गंध मदिर बिखरे
    रात भर हरसिंगार झरे

    अच्छा प्रयास. मंजू जी से सहमत हूँ. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद आचार्य जी, चलिए ऐसा किया जा सकता है:
      गंध मदिर बिखरे,
      रात भर खिल कर हरसिंगार गिरे,

      हटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।