28 मार्च 2012

९. हरसिंगार रखो

मन के द्वारे पर
खुशियों के
हरसिंगार रखो.

जीवन की ऋतुएँ बदलेंगी,
दिन फिर जायेंगे,
और अचानक आतप वाले
मौसम आयेंगे,
संबंधों की
इस गठरी में
थोडा प्यार रखो.

सरल नहीं जीवन का यह पथ,
मिलकर काटेंगे ,
हम अपना पाथेय और सुख, दुःख
सब बाँटेंगे,
लौटा देना प्यार
फिर कभी,
अभी उधार रखो.

- त्रिलोक सिंह ठकुरेला
आबू रोड- ( राजस्थान )

35 टिप्‍पणियां:

  1. विमल कुमार हेड़ा।29 मार्च 2012 को 10:21 am बजे

    जीवन की ऋतुएँ बदलेंगी,दिन फिर जायेंगे,
    और अचानक आतप वाले मौसम आयेंगे,
    संबंधों की इस गठरी में थोडा प्यार रखो.
    सुन्दर भाव लिये यह गीत, त्रिलोक सिंह जी को बहुत बहुत बधाई,
    धन्यवाद।
    विमल कुमार हेड़ा।

    जवाब देंहटाएं
  2. कोमल सुंदर भाव ..
    सुंदर रचना ...
    शुभकामनायें ..!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर भाव पूर्ण रचना। त्रिलोकसिंह जी,बधाई स्वीकव्र करें।

    जीवन की ऋतुएँ बदलेंगी,
    दिन फिर जायेंगे,
    और अचानक आतप वाले
    मौसम आयेंगे,
    संबंधों की
    इस गठरी में
    थोडा प्यार रखो.

    जवाब देंहटाएं
  4. लौटा देना प्यार
    फिर कभी,
    अभी उधार रखो.............
    बहुत ही सुंदर और कवी की उदारता परिलक्षित सी दीखाई देती है.

    जवाब देंहटाएं
  5. अद्भुत शब्द संयोजन और गीत गति के साथ भाव का समन्वय .. आनन्द आ गया - बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. परमेश्वर फुंकवाल29 मार्च 2012 को 5:12 pm बजे

    संबंधों की इस गठरी में थोडा प्यार रखो....एक मृदुल गीत, जीवन सन्देश देता हुआ... बधाई त्रिलोक जी.

    जवाब देंहटाएं
  7. लौटा देना प्यार
    फिर कभी,
    अभी उधार रखो
    बहुत सुंदर पंक्तियाँ हैं ये नवगीत की। इस शानदार नवगीत के लिए ठकुरेला जी को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. ज्योत्स्ना शर्मा29 मार्च 2012 को 7:57 pm बजे

    बहुत सरल शब्दों में गहरे भाव लिये ....बहुत बहुत सुन्दर नवगीत है ....बधाई आपको ...!

    जवाब देंहटाएं
  9. भावपूर्ण गीत मार्मिक, आशावादी , सकारात्मक -प्रेरणा प्रदान करता है .

    अचानक आतप वाले
    मौसम आयेंगे, ....पंक्तियाँ संघर्षों और दुःख का प्रतीक हैं .
    थोडा प्यार रखो. इस पंक्ती में प्यार को परिभाषित किया है .प्यार से ही सारी दुनिया को जोड़ सकते हैं .जीवन रूपी पुष्प प्यार से ही खिलता है .आज की पीढ़ी के लिए उर्जावान गीत है .
    बधाई .
    मंजु गुप्ता
    वाशी , नवी मुम्बई
    भारत .

    जवाब देंहटाएं
  10. भावपूर्ण गीत मार्मिक, आशावादी , सकारात्मक -प्रेरणा प्रदान करता है .

    अचानक आतप वाले
    मौसम आयेंगे, ....पंक्तियाँ संघर्षों और दुःख का प्रतीक हैं .
    थोडा प्यार रखो. इस पंक्ती में प्यार को परिभाषित किया है .प्यार से ही सारी दुनिया को जोड़ सकते हैं .जीवन रूपी पुष्प प्यार से ही खिलता है .आज की पीढ़ी के लिए उर्जावान गीत है .
    बधाई .
    मंजु गुप्ता
    वाशी , नवी मुम्बई
    भारत .

    जवाब देंहटाएं
  11. सरल नहीं जीवन का यह पथ,
    मिलकर काटेंगे ,
    हम अपना पाथेय और सुख, दुःख
    सब बाँटेंगे,
    लौटा देना प्यार
    फिर कभी,
    अभी उधार रखो

    पूरा गीत ही बहुत सुन्दर है , सुन्दर भाव और सुन्दर शब्द किन्तु यह पंक्तियाँ तो जीने कॉ मंत्र हैं | बधाई आपको |

    सादर
    शशि पाधा

    जवाब देंहटाएं
  12. ठकुरेला जी बहुत सुन्दर नवगीत रचते हैं, हरसिंगार पर इतना सुन्दर नवगीत लिखने के लिए हार्दिक वधाई।

    जवाब देंहटाएं
  13. सरल नहीं जीवन का यह पथ,
    मिलकर काटेंगे ,
    हम अपना पाथेय और सुख, दुःख
    सब बाँटेंगे,
    लौटा देना प्यार
    सुन्दर भाव
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  14. गीत मीठा और सकारात्मक है |

    अवनीश तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  15. लौटा देना प्यार
    फिर कभी,
    अभी उधार रखो.
    क्या शब्द दिए हैं भावनाओं को ......बहुत सुन्दर नवगीत त्रिलोक सिंह ठकुरेला जी

    जवाब देंहटाएं
  16. हार्दिक बधाई स्वीकारें भाई त्रिलोक सिंह ठाकुरेला जी इस बहुत अच्छे गीत के लिए| हमारी रागात्मक चेतना को टेरता है यह गीत|

    जवाब देंहटाएं
  17. मन के द्वारे पर
    खुशियों के
    हरसिंगार रखो.

    आशा और संभावना के नव दीप जलाता सा नवगीत. आपकी कलम को नमन.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।