2 जून 2012

२. झुलसे नन्दन– वन

हाहाकार मचा है भीतर 
अधरों पर है सूनापन
ऊपर टँगी
हुई है आँखें
अम्बर लाये रूखापन

तपते सूरज ने झुलसाया
गात सुनहरा तप्त हुआ
अम्बुआ की डाली का झूला
मौन हुआ अभिशप्त हुआ
तकुवे-सी
चुभती महँगाई
गर्मी लाई सीने में
छुन-छुन करता
गर्म तवे-सा
मनवा हुआ पसीने में

सबसे जाकर
बतियाते हैं
चल ले आयें नन्दन-वन

आपाधापी के इस युग में
चैन कहाँ आराम कहाँ
साध बड़ी है महानगर की
छोटी नगरी काम कहाँ
सालों साल
बिताते तन्हा
करें प्रतीक्षा दम साधे
गर्मी तन-मन
को झुलसाए
पीर जिया को है बाँधे

ओ रे बदरा !
सुन लो अब तो
चल ले आयें अमृत घन

गीता पंडित
नई दिल्ली

24 टिप्‍पणियां:

  1. गीता पंडित जी को इस शानदार नवगीत के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. pyaraa navgeet...badhi kavayitree ko.. baraso baad parhaa itnaa mohak navgeet...

    जवाब देंहटाएं
  3. गीता जी , आपके इस नवगीत की ताज़गी ,रवानगी सभी शानदार हैं ।'करें प्रतीक्षा दम साधे' - के स्थान पर ( यह केवल सुझाव है, मानना ज़रूरी नहीं) बाट देखते दम साधे करें तो शायद अधिक प्रवाह आ जाए !

    जवाब देंहटाएं
  4. मौसम और महँगाई की मार से मृतप्राय ,झुलसे हुए तन-मन की संवेदनाओं को मधुर-मोहक अभिव्यक्ति दी आपने |
    बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  5. परमेश्वर फुंकवाल4 जून 2012 को 11:37 am बजे

    सालों साल
    बिताते तन्हा
    करें प्रतीक्षा दम साधे
    गर्मी तन-मन
    को झुलसाए
    पीर जिया को है बाँधे.... बहुत सुन्दर पंक्तियाँ, बहुत सुन्दर नवगीत. मन की ग्रीष्म से साक्षात्कार करता हुआ. बधाई आपको.

    जवाब देंहटाएं
  6. ' ओ रे बदरा !
    सुन ले अब तो
    चल ले आएं अमृत घन'

    गर्मी मेँ तो बादल ही ठण्डक पंहुचा सकते हैं ....!
    सुन्दर नवगीत ।

    जवाब देंहटाएं
  7. तपते सूरज ने झुलसाया
    गात सुनहरा तप्त हुआ
    अम्बुआ की डाली का झूला
    मौन हुआ अभिशप्त हुआ
    सबसे जाकर
    बतियाते हैं
    चल ले आयें नन्दन-वन
    बहुत ही सुंदर नवगीत, गीता जी,हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  8. गीता पंडित का यह गीत अच्छा है| इसमें नवगीत की बिम्ब-योजना है, पर इसकी कहन में यदि थोड़ी सहजता और होती तो सम्भवतः यह एक उच्च कोटि का नवगीत बन जाता| गीता जी के गीत नवगीत की परिधि को छूते तो हैं, पर मुकम्मिल नवगीत बनने से ज़रा सा रह जाते हैं| मेरी कामना है कि भविष्य के उनके गीत इस दुविधा से उबर पायें| एक अच्छी रचना के लिए साधुवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रणाम सर !

      आपके दिशा-निर्देश के लियें हृदय से आभारी हूँ |
      'कहन" के विषय में कुछ और स्पष्ट रूप से कहेंगे तो मुझे अधिक सहायता मिलेगी...

      सादर
      गीता पंडित

      हटाएं
  9. मोहक नवगीत गीता जी ....बधाई स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  10. गीता जी, गर्मी से जूझते तन मन का बादलों से आह्वान करता हुआ सुन्दर नवगीत है आपका | बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  11. विमल कुमार हेड़ा।8 जून 2012 को 8:13 am बजे

    आपाधापी के इस युग में चैन कहाँ आराम कहाँ
    साध बड़ी है महानगर की छोटी नगरी काम कहाँ
    सुंदर रचना, गीता जी को बहुत बहुत बधाई
    धन्यवाद।
    विमल कुमार हेड़ा।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत खूब... कथन और कहाँ के समन्वय को सुरीलेपन से सधता यह नवगीत मन को स्पर्श करता है. अम्बुआ, तकुए, छुन-छुन, मनवा, जिया, बदरा, बतियाते आदि लोक शब्दों के साथ अधर, अम्बर, गात, मौन, अभिशप्त, प्रतीक्षा जैसे बौद्धिक जगत में बोले जानेवाले शब्द गंगा-जमुनी भाव लोक की सृष्टि करते हैं. शिल्प के स्तर पर गीत नवगीत की सीमारेखा पर रचित इन गीतों का माधुर्य, बिम्ब, रस, लय आदि इन्हें पठनीय बनाते हैं. गीता जी बधाई.. आप अपनी शैली की जीवन्तता बनाये रखें.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।