16 सितंबर 2012

७. चारों ओर रोशनी

चारों ओर रोशनी,
फिर भी,भीतर बहुत अँधेरा है
ऊँचे टीले पर बैठा
मन पंछी बहुत
अकेला है !

धूल, धुआँ,
धूप के साए
कंकरीट से रिश्ते पाए
हवा विरोधी, आपाधापी
छाया में भी, तन जल जाए
क्या पाना था? क्या पाया है ?
ख़ुद को कहाँ,
ढकेला है

प्लेटफ़ॉर्म पर
खड़े रह गए,
छूट गईं सब रेलगाड़ियाँ
भोलापन खा गई तरक्की
सीख गए हम कलाबाज़ियाँ
बजा सीटियाँ, समय ने जाने
खेल कौन-सा
खेला है?

डॉ .भावना तिवारी
कानपुर

20 टिप्‍पणियां:

  1. सफलता के दर्द को समेटता हुआ सुन्दर गीत ...बधाई भावना जी

    जवाब देंहटाएं
  2. भोलापन खा गई तरक्की
    सीख गये हम कलाबाजियाँ...

    विषय को नया आयाम देता नवगीत । हार्दिक बधाई 1

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय आपका आभार ..नवगीत की पाठशाला से विद्यार्थिनी बन सीखने का उपक्रम कर रहे हैं हम ..!!

      हटाएं
  3. परमेश्वर फुंकवाल17 सितंबर 2012 को 5:58 pm बजे

    अपने अंतर में झाँकने को प्रेरित करता है यह गीत. शायद अभी भी कोई गाडी बची हो....शायद सवेरे वाली...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय आपका आभार..जीवन में सँभल जाने का पथ सदैव बाहें फैलाये खड़ा रहता है ..!!...और वही जागरण का सवेरा है .!!

      हटाएं
    2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      हटाएं
  4. बहुत सुंदर नवगीत है, भावना जी को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. प्लेटफ़ॉर्म पर
    खड़े रह गए,
    छूट गईं सब रेलगाड़ियाँ
    भोलापन खा गई तरक्की
    सीख गए हम कलाबाज़ियाँ
    बजा सीटियाँ, समय ने जाने
    खेल कौन-सा
    खेला है?................. बहुत सुंदर ... भावना जी बधाई....

    जवाब देंहटाएं
  6. बृजेश शुक्ला18 सितंबर 2012 को 6:46 am बजे

    ...मन पंछी बहुत अकेला है.... ख़ुद को कहाँ ढकेला है....खेला कौन सा खेला है,
    बहुत ह़ी सुंदर नवगीत
    भावना जी बधाई !!!

    जवाब देंहटाएं
  7. विमल कुमार हेड़ा।18 सितंबर 2012 को 8:04 am बजे

    प्लेटफ़ॉर्म पर खड़े रह गए,छूट गईं सब रेलगाड़ियाँ
    भोलापन खा गई तरक्की, सीख गए हम कलाबाज़ियाँ
    बजा सीटियाँ, समय ने जाने खेल कौन-सा खेला है?

    वास्तव में समय का खेल निराला है, सुन्दर रचना के लिये भावना जी को बहुत बहुत बधाई धन्यवाद।
    विमल कुमार हेड़ा।

    जवाब देंहटाएं
  8. चारों और रौशनी फिर
    फिर भी भीतर बहुत अँधेरा है.
    मन की व्याकुलता और रीतेपन की सुन्दर कहन डाक्टर भावना जी द्वारा.
    प्लेटफार्म पर खड़े रह गये..........क्या सुन्दर विम्ब है.
    एक सुन्दर नवगीत.

    जवाब देंहटाएं
  9. समय की गाड़ी चली गई और हम तुच्छ चीज़ों की गठरी थामे खड़े रह गए |एक सच्चाई है यह जीवन की | सुन्दर सहज नवगीत | बधाई आपको

    जवाब देंहटाएं
  10. उत्तम द्विवेदी19 सितंबर 2012 को 11:03 am बजे

    धूल, धुआँ,
    धूप के साए
    कंकरीट से रिश्ते पाए
    हवा विरोधी, आपाधापी
    छाया में भी, तन जल जाए
    क्या पाना था? क्या पाया है ?
    ख़ुद को कहाँ,
    ढकेला है
    नकारात्मक विकास का पुनरावलोकन करने के लिए प्रेरित करते एक सुन्दर नवगीत के लिए भावना जी को बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  11. मन का पंछी बहुत अकेला है...बहुत सुंदर भाव पूर्ण नवगीत के लिए आपको हार्दिक बधाई,भावना जी।

    जवाब देंहटाएं
  12. अनिल वर्मा, लखनऊ.19 सितंबर 2012 को 6:40 pm बजे

    हवा विरोधी, आपाधापी
    छाया में भी, तन जल जाए
    क्या पाना था? क्या पाया है ?
    ख़ुद को कहाँ,
    ढकेला है ...बहुत सुन्दर. सुन्दर नवगीत के लिये बधाई भावना जी.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।