10 नवंबर 2012

२१. आज दिवाली है

दिशाहीन हो गयीं दिशायें

रात कठिन काली है
आज दिवाली है

गह्न प्रस्तरित तम का सूरज
व्योमातीत अंधेरा
जागे जुगुनूं नक्षत्रों ने
पुन: तमस को घेरा
दीपों की लड़ियों ने फिर
बारात निकाली है

मंगल ध्वनि की धूम
पटाखे लड़ियों डाले डेरा
उज्ज्वल दीपक थाल कोटिश:
उत्साहों ने घेरा
अनुरागी अंतस आशा से
स्नेहिल लाली है

तमसित जीवन के अंधियारे
घोर अमावस लाये
कलुषित अंतर्मन देहरी पर
दीपक एक जलायें
घनीभूत नैराश्य पछाड़े
आज ऊजाली है
आज दिवाली है

-श्रीकांत मिश्र कांत

5 टिप्‍पणियां:

  1. भाषा भाव एवं शिल्प हर दृष्टि से उत्कृष्ट नवगीत, कान्त जी बधाई आपको।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. गीत पर आपके स्नेह हेतु आभारी हू" बड़ी दी
      नमन

      हटाएं
  2. आपका स्नेह गीत पर मिला धन्य हुआ.. ' नमन आ'

    जवाब देंहटाएं


  3. बनी रहे त्यौंहारों की ख़ुशियां हमेशा हमेशा…

    ஜ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●ஜ
    ♥~*~दीपावली की मंगलकामनाएं !~*~♥
    ஜ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●ஜ
    सरस्वती आशीष दें , गणपति दें वरदान
    लक्ष्मी बरसाएं कृपा, मिले स्नेह सम्मान

    **♥**♥**♥**●राजेन्द्र स्वर्णकार●**♥**♥**♥**
    ஜ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●ஜ

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छी रचना है श्रीकांत जी, बधाई स्वीकारें

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।