12 दिसंबर 2012

४. नए वर्ष में

नए वर्ष में
नया नहीं कुछ
सभी पुराना है

मंहगा हुआ और भी आटा
दाल और उछली
मंहगाई से लड़े मगर
कब अपनी दाल गली
सूदखोर का
हर दिन घर पर
आना जाना है

सोचा था, इस बढ़ी दिहाड़ी से
कुछ पाएँगे
थैले में कुछ खुशियाँ भरकर
घर में लाएँगे
काम नहीं मिलने का
हर दिन
नया बहाना है

फिर भी उम्मीदों का दामन
कभी न छोड़ेंगे,
बड़े यतन से
सुख का टुकड़ा टुकड़ा जोड़ेंगे,
आखिर
अपने पास
यही अनमोल खजाना है.

त्रिलोक सिंह ठकुरेला

9 टिप्‍पणियां:

  1. आज के जीवन की आम समस्याओं से हमें रू-ब-रू कराती त्रिलोक जी की यह रचना एक मुकम्मिल नवगीत है - उन्हें मेरा हार्दिक साधुवाद|

    जवाब देंहटाएं
  2. फिर भी उम्मीदों का दामन
    कभी न छोड़ेंगे,
    बड़े यतन से
    सुख का टुकड़ा टुकड़ा जोड़ेंगे,
    आखिर
    अपने पास
    यही अनमोल खजाना है।
    बहुत सुंदर और सकारात्मक भाव... हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. अनिल वर्मा, लखनऊ.13 दिसंबर 2012 को 6:45 pm बजे

    फिर भी उम्मीदों का दामन
    कभी न छोड़ेंगे,
    बड़े यतन से
    सुख का टुकड़ा टुकड़ा जोड़ेंगे,
    आखिर
    अपने पास
    यही अनमोल खजाना है....बहुत खूब. सुन्दर एवं सार्थक नवगीत के लिये हार्दिक बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर नवगीत है ठकुरेला जी का। रवींद्र जी ने कम शब्दों में सब कुछ कह दिया है। बहुत बहुत बधाई ठकुरेला जी को।

    जवाब देंहटाएं
  5. फिर भी उम्मीदों का दामन
    कभी न छोड़ेंगे,
    बड़े यतन से
    सुख का टुकड़ा टुकड़ा जोड़ेंगे,
    आखिर
    अपने पास
    यही अनमोल खजाना है सुन्दर नवगीत त्रिलोक जी

    जवाब देंहटाएं
  6. सोचा था, इस बढ़ी दिहाड़ी से
    कुछ पाएँगे
    थैले में कुछ खुशियाँ भरकर
    घर में लाएँगे...बहुत प्यारा नवगीत

    जवाब देंहटाएं
  7. आज की समस्याओँ का यथार्थ प्रस्तुत करता नवगीत ।
    ठकुरेला जी को हार्दिक बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  8. फिर भी उम्मीदों का दामन
    कभी न छोड़ेंगे,
    बड़े यतन से
    सुख का टुकड़ा टुकड़ा जोड़ेंगे,
    आखिर
    अपने पास
    यही अनमोल खजाना है.

    यह खज़ाना दिन-बी-दिन बढ़ता रहे, यही कामना है.

    जवाब देंहटाएं
  9. कृष्ण नन्दन मौर्य20 दिसंबर 2012 को 7:11 am बजे

    मंहगा हुआ और भी आटा
    दाल और उछली
    मंहगाई से लड़े मगर
    कब अपनी दाल गली
    ..सुन्दर नवगीत त्रिलोक जी.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।