ठंडी चले बयार,
गंध में डूबे आँगन द्वार
फागुन आया।
जैसे कोई
थाप चंग पर देकर फगुआ गाए
कोई भीड़ भरे मेले में मिले
और खो जाए
वेसे मन के द्वारे आकर
रूप करे मनुहार
जाने कितनी बार
फागुन आया।
जैसे कोई
किसी बहाने अपने को दुहराए
तन गदराए, मन अकुलाए, कहा न
कुछ भी जाए,
वैसे सूने में हर क्षण ही
मौन करे शृंगार,
रंगों के अंबार
फागुन आया।
-डॉ. तारादत्त निर्विरोध
(विगत १४ मार्च को गीतकार तारादत्त निर्विरोध हमारे बीच नहीं रहे। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि स्वरूप इस कार्यशाला को हम उन्हीं की रचना से पूरा कर रहे हैं।)
-टीम नवगीत की पाठशाला
गंध में डूबे आँगन द्वार
फागुन आया।
जैसे कोई
थाप चंग पर देकर फगुआ गाए
कोई भीड़ भरे मेले में मिले
और खो जाए
वेसे मन के द्वारे आकर
रूप करे मनुहार
जाने कितनी बार
फागुन आया।
जैसे कोई
किसी बहाने अपने को दुहराए
तन गदराए, मन अकुलाए, कहा न
कुछ भी जाए,
वैसे सूने में हर क्षण ही
मौन करे शृंगार,
रंगों के अंबार
फागुन आया।
-डॉ. तारादत्त निर्विरोध
(विगत १४ मार्च को गीतकार तारादत्त निर्विरोध हमारे बीच नहीं रहे। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि स्वरूप इस कार्यशाला को हम उन्हीं की रचना से पूरा कर रहे हैं।)
-टीम नवगीत की पाठशाला
thandi chale byaar bahut achcha geet hai ,unhe vinarma shardhanjali
जवाब देंहटाएंतारादत्त निर्विरोध जी के गीत हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे, वे शरीर से न होते हुये भी हमारे आस पास गीतों में बने रहेंगे, उनकी स्मृतिशेष को उन्हीं के गीत से नमन-
जवाब देंहटाएं"जैसे कोई
थाप चंग पर देकर फगुआ गाए
कोई भीड़ भरे मेले में मिले
और खो जाए
वेसे मन के द्वारे आकर
रूप करे मनुहार
जाने कितनी बार
फागुन आया।"
ओह... नमन मेरा...
जवाब देंहटाएं