अपनी जिद पर अडा हुआ है
नीम अभी भी खड़ा हुआ है
कभी नीम की
घनी छाँह में लगती थीं कक्षाएँ
नीम सरीखे आज गुरूजी
ढूँढे नहिं मिल पाएँ
जिन शाखों
पर झूला बचपन
बस यादों में जड़ा हुआ है
स्वच्छ सुगन्धित
वायु कैसे? होगी लम्बी आयु कैसे?
जीवन की कड़वाहट पीकर
क्यों नहिं बने निबौली जैसे,
आओ पूछें –
किसी नीम से
जिसने सबकुछ पढ़ा हुआ है
नीम गया क्यों
घर-से-बाहर?-हुए-भला-क्यों-आँगन-छोटे?
दोष यहाँ गैरों को क्या दें?
अपने ही सिक्के जब खोटे
नीम अनमना
किसी गैर के
घर में देखो पड़ा हुआ है
-नितिन जैन
(छिंदवाड़ा)
नीम अभी भी खड़ा हुआ है
कभी नीम की
घनी छाँह में लगती थीं कक्षाएँ
नीम सरीखे आज गुरूजी
ढूँढे नहिं मिल पाएँ
जिन शाखों
पर झूला बचपन
बस यादों में जड़ा हुआ है
स्वच्छ सुगन्धित
वायु कैसे? होगी लम्बी आयु कैसे?
जीवन की कड़वाहट पीकर
क्यों नहिं बने निबौली जैसे,
आओ पूछें –
किसी नीम से
जिसने सबकुछ पढ़ा हुआ है
नीम गया क्यों
घर-से-बाहर?-हुए-भला-क्यों-आँगन-छोटे?
दोष यहाँ गैरों को क्या दें?
अपने ही सिक्के जब खोटे
नीम अनमना
किसी गैर के
घर में देखो पड़ा हुआ है
-नितिन जैन
(छिंदवाड़ा)
कभी नीम की
जवाब देंहटाएंघनी छाँह में लगती थीं कक्षाएँ
नीम सरीखे आज गुरूजी
ढूँढे नहिं मिल पाएँ
जिन शाखों
पर झूला बचपन
बस यादों में जड़ा हुआ है
बहुत सुंदर। अच्छी कल्पना। सच्चाई। बधाई।
जीवन की कड़वाहट पीकर
जवाब देंहटाएंक्यों नहिं बने निबौली जैसे,
आओ पूछें –
किसी नीम से
जिसने सबकुछ पढ़ा हुआ है।
......
नीम अनमना
किसी गैर के
घर में देखो पड़ा हुआ है।
हमारे संगी-साथी नीम के प्रति उदासीनता के प्रति सचेष्ट करता सुन्दर नवगीत। बधाई नितिन जी।
अच्छा नवगीत, बधाई नितिन जी को
जवाब देंहटाएं