22 जुलाई 2014

२१. नीरद डोल रहे - पवन प्रताप सिंह पवन

बडे-बडे गुब्बारों जैसे
नीरद डोल रहे

कई दिनों से
धरा पिपासी
चेहरों पर भी
दिखी उदासी
श्वेत-श्वेत
बूँदों-के मोती
छन-छन बोल रहे

कृषक खुशी से
पागल होता
टैं टैं करता
मिट्ठू तोता
रात-रात भर
पपिहा रोता
दादुर बोल रहे

राग मल्हारें,
कजरी की धुन,
भौंरे गाते
गुन-गुन, गुन-गुन
बीत गया है
कब का फागुन
झूला झूल रहे

- पवन प्रताप सिंह 'पवन'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।