30 जुलाई 2014

३९. बारिश के पर्दे पर - योगेन्द्र वर्मा व्योम

बारिश के पर्दे पर पल पल
दृश्य बदलते हैं

गली मुहल्लों की सड़कों पर
भरा हुआ पानी
चोक नालियों के संग मिलकर
करता शैतानी
ऐसे में तो वाहन भी
इतराकर चलते हैं

कभी कभी भ्रम के बादल तो
ऐसे भी छाए
लगता मंगल ग्रह के प्राणी
धरती पर आए
घर से घोंघी पहने जब कुछ
लोग निकलते हैं

कभी फिसलना कभी सँभलना
और कभी गिरना
पर कुछ को अच्छा लगता है
बन जाना हिरना
बूँदे छूने को बच्चे भी
खूब मचलते हैं

-योगेन्द्र वर्मा व्योम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।