नव्य पथ नव-दृष्टि कोई
चाहिए
स्वार्थ गढ़ते हैं कुटिल राजाज्ञायें
चलन में फिर हैं शकुनि की छल-कलायें
आचरण
उत्कृष्ट कोई
चाहिए
मोह के अंधे विरासत लिख रहे हैं
लाक्षागृह पर धुएं फिर दिख रहे हैं
इक विदुर सी
दृष्टि कोई
चाहिए
आ खड़े संबंध रण में सामने हैं
तीर अर्जुन के हुये फिर अनमने हैं
अब समय को
कृष्ण कोई
चाहिए
– कृष्ण नन्दन मौर्य
चाहिए
स्वार्थ गढ़ते हैं कुटिल राजाज्ञायें
चलन में फिर हैं शकुनि की छल-कलायें
आचरण
उत्कृष्ट कोई
चाहिए
मोह के अंधे विरासत लिख रहे हैं
लाक्षागृह पर धुएं फिर दिख रहे हैं
इक विदुर सी
दृष्टि कोई
चाहिए
आ खड़े संबंध रण में सामने हैं
तीर अर्जुन के हुये फिर अनमने हैं
अब समय को
कृष्ण कोई
चाहिए
– कृष्ण नन्दन मौर्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।