जरा सोचिए जी पाएँगे
पेड़ों के बिन कैसे ?
धुक-धुक रेल चलेगी कैसे ?
जीवन गाड़ी के इंजन में
पटरी पर चलने की क्षमता
कैसे आएगी जन-जन में ?
कैसे जीवन स्टेशन पर,
गुजरे पल-छिन कैसे ?
सारी दुनिया बिन पेड़ों के
विधवा जैसी बेबस होगी
उजड़ी सूरत औ उदास मन
दूर-दूर तक आतप होगी ।
शिलाखंड ही नजर आएँगे
होंगे वो दिन कैसे ?
कैसे बारिश करने मेघा
भू से जल लेकर के ऊपर
उड़ पाएँगे बोलो कैसे ?
कैसे होगी वर्षा भू पर ?
बाग-बगीचे मुरझाएँगे
सींचे मालिन कैसे ?
जितनी हत्याएं पेड़ों की
मानव ने स्वारथ बस की हैं
उतनी ही मानव हत्याएं
मानव ने खुद निश्चित की हैं
चाहे जब मातम पसरेगा
आएँगे दिन ऐसे ।
धरा सुरक्षित गर रखना है
हमें आज प्रण ये करना है
पेड़ लगाकर पालन पोषण
बच्चों के जैसे करना है ।
ओढेगी हरियल-सी चुनरी
धरती दुल्हन जैसे
- पवन प्रताप सिंह 'पवन'
सौन्हर, नरवर (म.प्र.)
पेड़ों के बिन कैसे ?
धुक-धुक रेल चलेगी कैसे ?
जीवन गाड़ी के इंजन में
पटरी पर चलने की क्षमता
कैसे आएगी जन-जन में ?
कैसे जीवन स्टेशन पर,
गुजरे पल-छिन कैसे ?
सारी दुनिया बिन पेड़ों के
विधवा जैसी बेबस होगी
उजड़ी सूरत औ उदास मन
दूर-दूर तक आतप होगी ।
शिलाखंड ही नजर आएँगे
होंगे वो दिन कैसे ?
कैसे बारिश करने मेघा
भू से जल लेकर के ऊपर
उड़ पाएँगे बोलो कैसे ?
कैसे होगी वर्षा भू पर ?
बाग-बगीचे मुरझाएँगे
सींचे मालिन कैसे ?
जितनी हत्याएं पेड़ों की
मानव ने स्वारथ बस की हैं
उतनी ही मानव हत्याएं
मानव ने खुद निश्चित की हैं
चाहे जब मातम पसरेगा
आएँगे दिन ऐसे ।
धरा सुरक्षित गर रखना है
हमें आज प्रण ये करना है
पेड़ लगाकर पालन पोषण
बच्चों के जैसे करना है ।
ओढेगी हरियल-सी चुनरी
धरती दुल्हन जैसे
- पवन प्रताप सिंह 'पवन'
सौन्हर, नरवर (म.प्र.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।