19 जून 2009

१८- गर्मी की ऋतु ऐसी

गर्मी की ऋतु ऐसी
जिसमें साजन भये विदेशी
सारे ए.सी. बन्द पड़े
कैसे कैसे समय कटे।

तन जलता
मन बहुत मचलता
दिन निकले कैसे
शुष्क नदी में
मीन तड़पती
बिन पानी जैसे
ताल तलैया सूख गए हैं
पोखर सब सिमटे।

अंगिया उमसे
बिस्तर चुभता
तन तरबतर हुआ
कहाँ जायें है पीछे खाई
आगे मुआं कुआं
सब सोलह शृंगार व्यर्थ ही
टप टप टप टपके।
कैसे कैसे समय कटे।

--डॉ. रमा द्विवेदी

6 टिप्‍पणियां:

  1. आज की स्तिथि का सच्चा चित्रण करती रचना...गर्मी किसी आतंकवादी से कम नहीं लग रही अभी...पता नहीं इस बार बरसात को क्या हुआ है...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  2. तन जलता
    मन बहुत मचलता
    दिन निकले कैसे
    शुष्क नदी में
    मीन तड़पती
    बिन पानी जैसे
    ताल तलैया सूख गए हैं
    पोखर सब सिमटे।

    sunder pravaah

    जवाब देंहटाएं
  3. जानलेवा गर्मी से
    जमकर शिकायत की है :)
    इस नव गीत मेँ -
    प्रयास पसँद आया
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  4. लोकगीत शैली पर आधारित इस गीत में कुछ नवीन प्रयोगों से नवगीत की दस्तक स्पष्ट सुनाई देती है.।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।