19 जनवरी 2010

१९- धुँधली धूप

घना घनेरा कोहरा छाया
धरती ढूँढ़न निकली-
धूप
अम्बर-
गलियाँ भूल भूलैयाँ
भूली भटकी फिरती धूप

हिम शिखरों पर शिशिर-हेमन्त
द्वार पाल से आन खड़े
सूरज ने साँकल खटकाई
सुनती घाटी
कान धरे
किरण डोर
से बँध कर आई
थकी-थकी अलसाई धूप

सिमटी सहमी धार नदी की,
शर सा चुभता शीत
थर-थर काँपें ताल तलैया
ठिठुरन से
भयभीत
गर्म दुशाला
ले कर आई
ओढ़ाती, सहलाती धूप

सी-सी सिहरें वन और उपवन
गाँव-गाँव अलाव जले
हीरक कणियाँ झूला बाँधें
हिम कण घुलते
पाँव तले
पीली मेंहदी
घोल के लाई
लीपे आँगन-देहरी धूप

धरती के
घर मिलने आई
धुँधले पथ पर चलती धूप

--शशि पाधा

11 टिप्‍पणियां:

  1. भूली भटकी फिरती धूप,
    द्वारपाल से शिशिर-हेमंत,
    सूरज का साँकल खटकाना,
    कान धरकर घाटी का सुनना,
    हीरक कणियों का झूला बाँधना,
    पीली मेंहदी से धूप का आँगन-देहरी लीपना!
    --
    इतने सुंदर बिंब देखकर,
    रवि-मन हुआ विभोर,
    भोर तक रहा सोचता -
    "कोहरा जाए, तो मैं आऊँ,
    या फिर मैं आऊँ, यह जाए!"

    जवाब देंहटाएं
  2. धरती के
    घर मिलने आई
    धुँधले पथ पर चलती धूप ।
    बहुत सुंदर रचना.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. अब तक
    रवि के मन
    भाती थी
    अब शशि के
    मन भायी धूप.
    रूप अनूप
    धूप का भाया,
    सुन्दर गीत
    मचलती धूप..
    *

    जवाब देंहटाएं
  4. आचार्य जी की ये पंक्तियाँ
    यह सिद्ध कर रही हैं कि "नवगीत की पाठशाला" के
    सभी नवगीतकार एक-दूसरे को
    अपने रंग में रँग रहे हैं!

    जवाब देंहटाएं
  5. akya sunder varnan hai
    man aanandit ho gaya
    badhai
    saader
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  6. शशि जी क्या वर्णन किया है --
    द्वार पाल से आन खड़े
    सूरज ने साँकल खटकाई
    सुनती घाटी
    कान धरे
    किरण डोर
    से बँध कर आई
    थकी-थकी अलसाई धूप
    और
    हिम कण घुलते
    पाँव तले
    पीली मेंहदी
    घोल के लाई
    लीपे आँगन-देहरी धूप
    रचना पढ़ते -पढ़ते कल्पना में डुबकियाँ लगाने लगी,इतने सुन्दर चित्र उभरे कि अब उसे लिखने के लिए शब्दों की कंगाली महसूस कर रही हूँ ..
    बधाई ..बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  7. 'धरती के
    घर मिलने आई
    धुँधले पथ पर चलती धूप'
    क्या कहने हैं!----------

    आंख मिचौली, लुका छुपी,
    लुक-छुप खेल खेलती धूप

    जवाब देंहटाएं
  8. आप सब की अमूल्य प्रतिक्रिया के लिये हार्दिक धन्यवाद।
    सादर,
    शशि पाधा

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सुन्दर नवगीत शशि पाधा जी का। एक जगह थोड़ी सी लय में शिथिलता आ रही है ।
    हिम शिखरों पर शिशिर-हेमन्त
    द्वार पाल से आन खड़े
    के स्थान पर करें
    शिशिर और हेमन्त शिखर पर
    द्वार पाल से आन खड़े

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।