6 अगस्त 2010

१५ : अमल होना था कमल : पं. गिरिमोहन गुरु

अमल होना था कमल
तव नाम

पंक से प्रकटित
मगर न मलिन मन
सुरभि से सम्पृक्त
कोमल मिला तन
प्रकृति का सबसे
बड़ा ईनाम

उपस्थिति से जगाया
लालित्य
धन्य है
पाकर तुझे
साहित्य
संस्कृति भी हो
रही अभिराम
--
पं. गिरिमोहन गुरु

5 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तम द्विवेदी7 अगस्त 2010 को 1:37 pm बजे

    बोल व भाव सुन्दर है, नवगीत के अंतरों के छंद को बनाते समय मात्राओं का ध्यान रखें.थोड़े से अधिक प्रयत्न से अच्छा नवगीत रच सकते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर नवगीत के लिए गिरिमोहन गुरु को हार्दिक वधाई।

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रांजल भाषा, अभिनव कथ्य मन को छूने वाली रचना .

    जवाब देंहटाएं
  4. साहित्य व संस्कृति दोनो को एक साथ धन्य करनेवाले कमल की स्तुति में पं. गिरिमोहन गुरू की प्रस्तुति अत्यंत प्रशंसनीय है। साधुवाद!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।