4 सितंबर 2010

०२. घिर-घिर आए मेघा : गीता पंडित

घिर-घिर आए मेघा सुधि के
नभ से बाँधी डोर

झूलों में
आ झूला बचपन
अंग-अंग थिरकन,
सखी-सहेली
भाई-बहिना
अंतर की धङ़कन

कजरी बनकर
गाए माई
प्रीत बहे हर पोर
देस बिराने भेज दिया क्यूँ
पीर मचाए शोर

छोटी-छोटी
नाव बनाकर
पानी में तैराना
छोटे-छोटे
पैरों से फिर
छप-छप करते जाना

यादों से है
भरा खजाना
सावन के हर छोर
तीज-त्यौहार की गुंजियों में
नाचे नैहर मोर

ओ रे बदरा!
मेरे पिया की
पाती काहे ना लाए
दूर चला जा
बैरी मुझको
तनिक नहीं तू भाए

बूँद-बूँद
बन पोत नाचते
आ अँखियों की कोर
संग में ले आ प्रियतम, मानूँ
तुमको चित्त का चोर
--
गीता पंडित

14 टिप्‍पणियां:

  1. छोटी-छोटी
    नाव बनाकर
    पानी में तैराना
    छोटे-छोटे
    पैरों से फिर
    छप-छप करते जाना
    बहुत सुन्दर पंक्तियाँ|
    सुन्दर नवगीत के लिए बधाई|

    जवाब देंहटाएं
  2. यादों से है
    भरा खजाना
    सावन के हर छोर
    तीज-त्यौहार की गुंजियों में
    नाचे नैहर मोर

    ....बहुत सुंदर गीत

    जवाब देंहटाएं
  3. नवगीत की समस्त विशिष्टताओं को अपने आंचल में समेटे यह सुन्दर रचना मनमोहक है। जहाँ तक अंतिम पंक्ति का प्रश्न है यदि वहाँ श्रृद्धा ही रखना है तो " अति श्रृद्धा उपजे" किया जा सकता है।

    जवाब देंहटाएं
  4. गीता जी का यादों का खजाना किसी को भी अपना सा लग सकता है. बचपन में हम सबने कागज की नाव चलायी है, उसमें चीटें जी को बिठा देते थे और उसके पीछे पीछे भगते थे, छप-छप पानी में छपकना कैसे भूल सकता है. यादों का यह गीत भीतर उतर गया. मेघदूत से उलाहना भी पसन्द आयी.

    जवाब देंहटाएं
  5. यादों का यह गीत बहुत सुंदर है.

    हो, बिधना रे !
    काहे दिया परदेस!
    सावन के झूले,
    सखियों संग खेले
    बाबुल का प्यार,
    मैया का दुलार
    भैया को चौबारे ,
    मुझे भेज दिया बिराने देस
    हो,बिधना रे!काहे दिया परदेस!

    जवाब देंहटाएं
  6. यह नवगीत तो मन में गुदगुदी मचाता चला गया!

    जवाब देंहटाएं
  7. ओ रे बदरा!
    मेरे पिया की
    पाती काहे ना लाए
    दूर चला जा
    बैरी मुझको
    तनिक नहीं तू भाए
    ati sunder

    जवाब देंहटाएं
  8. झूलों में
    आ झूला बचपन
    अंग-अंग थिरकन,
    सखी-सहेली
    भाई-बहिना
    अंतर की धङ़कन

    कजरी बनकर
    गाए माई
    प्रीत बहे हर पोर
    देस बिराने भेज दिया क्यूँ
    पीर मचाए शोर
    ओ रे बदरा!
    मेरे पिया की
    पाती काहे ना लाए
    दूर चला जा
    बैरी मुझको
    तनिक नहीं तू भाए

    बूँद-बूँद
    बन पोत नाचते
    आ अँखियों की कोर
    संग में ले आ प्रियतम, मानूँ
    तुमको चित्त का चोर
    इन पंक्तियों को पढ़कर तो सावन क्या जेठ भी बरस उठेगा गीताजी
    बेषक अंतरर्मन को आंदोलित करनेवाले उद्गार हैं

    जवाब देंहटाएं
  9. छोटी-छोटी
    नाव बनाकर
    पानी में तैराना
    छोटे-छोटे
    पैरों से फिर
    छप-छप करते जाना

    यादों से है
    भरा खजाना
    सावन के हर छोर
    अंतस मे गहरे तक पैठी यादों को ताज़ा करके सावनी बरसात मे एक बार पुनः बहते पानी मे पाँव छपछपाने को आतुर करता सा नवगीत बहुत भाया |

    स्मृति संयोजन बहुत ही अपना सा है |

    जवाब देंहटाएं
  10. स्मृतिपरक सुरुचिपूर्ण रचना.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है। कृपया देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करें।