मेघ बरसो रे
प्यासे देश
वहाँ सब रीत गए
ताल-तलैया-नदियाँ सूखीं
रीता हिया का नेह
मेघ बरसो रे
पिया के देश
वहाँ सब बीत गए
कुम्हलाए हैं
कमल-कुमुदनी
घास-पात और देह
उड़-उड़ टेर लगाए पपीहा
होते गए विदेह
मेघ हर्षो रे
प्यासे देश
यहाँ सब रीत गए
--
कमलेशकुमार दीवान
कमलेश जी!
जवाब देंहटाएंएक नए कथ्य को समाविष्ट करता अच्छा नवगीत है. बधाई.
दीवानजी छोटे किन्तु सरस व सुमधुर “ाब्द संयोजन में आपकी दीवानगी देखते ही बनती है
जवाब देंहटाएंसच कहूं तो हम भी आपके दीवाने हो गए हैं । क्या रखना चाहेंगे पपीहे की तरह अपने दीवानों की सूचि में मेरा नाम यदि हां तो फिर देर किस बात की। फिलहाल तो बधाई स्वीकार हो।
सुंदर है.
जवाब देंहटाएंबधाई.
सुन्दर नवगीत के लिए बधाई।
जवाब देंहटाएं